भिलाईनगर 27 नवंबर 2022:! छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तहत छत्तीसगढ़ के गौरव पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजनपीठ भिलाई द्वारा 28 नवंबर दिन सोमवार को सुबह 11.00 बजे इंडियन काफी हाऊस सेक्टर-10 भिलाई में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । व्यंग्यकार लतीफ घोंघी की स्मृति में आयोजित इस संगोष्ठी का विशय ’’समकालीन परिदृष्य और हिंदी व्यंग्य की चुनौतियॉं’’ है ।
’’व्यंग्यालोचन’’
शीर्षक से आयोजित संगोश्ठी के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि वरिश्ट साहित्यकार गिरीश पंकज रायपुर होंगे। इनके मुख्य अतिथ्य में श्री राजशेखर चौबे, रायपुर, ऋषभ जैन, दुर्ग, वीरेन्द्र सरल धमतरी आलेखपाठ करेंगे। प्रथम सत्र का संचालन कुबेर सिंह साहू राजनांदगांव करेंगे। दूसरे सत्र में नई दिल्ली के सुपरिचित व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता प्रतिश्ठित व्यंग्यकार विनोद साव दुर्ग करंेगे । द्वितीय सत्र में रायपुर के डॉ.स्नेहलता पाठक और भिलाई के रवि श्रीवास्तव अपने विचार व्यक्त करेंगे। द्वितीय सत्र का संचालन डॉ. सुधीर
शर्मा करेंगें। बख्शी सृजनपीठ के अध्यक्ष ललित कुमार ने साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों से इस आयोजन में सहभागिता करने का अनुरोध किया है।