सनातन धर्म के जरूरी सभी संस्कार में साथ खड़ा है सेन समाज- बृजमोहन अग्रवाल, संवाद सेन समाज कार्यक्रम में प्रदेश से साढ़े तीन हजार प्रतिनिधि परिवार सहित हुए शामिल….रायपुर में 16 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती

IMG-20240118-WA1058.jpg

रायपुर 18 जनवरी। सेन समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल से रायपुर के दीन दयाल ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित “संवाद सेन समाज” कार्यक्रम में सेन समाज के छत्तीसगढ़ से लगभग साढ़े तीन हजार लोगों ने शिरकत की। बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, राजनांदगांव सहित सुदुर अंचलों से नाई समाज के क्षेत्रीय प्रतिनिधि परिवार के साथ सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में युवक युवती परिचय सम्मेलन के आलावा समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहीं विभूतियों का सम्मान और रोजगार की तलाश में रहे युवाओं के लिए स्व रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए गए।


कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने समाज के लोगों से लगभग डेढ़ घंटे तक सीधी बातचीत कर सभी को एकजुट हो एक दूसरे की मदद कर नाई समाज को प्रतिष्ठित और सबल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी पिछड़े और छोटे छोटे समाजों को उबारने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से मोदीजी सभी छोटे समाजों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। मेरे जैसे नाई समाज के व्यक्ति को उन्होंने टिकिट दिया और छत्तीसगढ़ की जनता, वैशाली नगर की जनता ने भारी मतों से मुझे जिताया भी।

यह हमारे समाज के लिए बहुत बड़ी बात है और निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ के विकास और छत्तीसगढ़ के हर काम के लिए सेन समाज पूरी दृढ़ता से जुड़ा और खड़ा है, इस बीच मैंने सेन समाज के लोगों को भी जोड़ने, एकजुट करने का यह प्रयास किया है ताकि अलग अलग धड़ों में बंटे नाई समाज के लोग एकजुट हों तथा समाज, राज्य और देश के लिए अभिन्न योगदान दें।

विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ में संत शिरोमणि सेन महाराज की हर शहर में प्रतिमा स्थापित करने का आह्वान करते हुए सेन समाज के प्रतिनिधियों को नि:शुल्क 1100 प्रतिमा देने की भी घोषणा की।


कार्यक्रम में पहुंचे संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किसी के सुख-दु:ख में साथ खड़े रहना एक सभ्य समाज की पहचान है, सेन समाज उन्हीं में से एक है। सदियों से ये परंपरा का नि:स्वार्थ निर्वहन कर रहे हैं। सनातन धर्म में सेन समाज का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। सनातन धर्म में सेन समाज के बगैर कोई भी सामाजिक कार्य संभव नहीं होता है।

बच्चों के जन्म से लेकर विवाह एवं मृत्यु संस्कार तक सेन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में अनेक परिवारों को एक साथ लाने में, उनको निमंत्रण देने के लिए सेन समाज के लोगों को ही भेजा जाता है और वे आज भी अपने दायित्वों का सेवा भाव से निर्वहन कर रहे हैं। जो समाज संगठित होता है उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।


उन्होंने सेन समाज से आह्वान किया कि समाज की भलाई के लिए एक ट्रस्ट बनाएं, जिसका उपयोग कल्याणकारी कार्याें जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सामाजिक कार्याें में किया जा सके। ऐसा करने से समाज आगे बढ़ेगा।

संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का सम्मान किया। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रिकेश सेन के इस प्रयास को साधुवाद देते हुए कहा कि सेन समाज का हमेशा सभी जाति वर्ग को भरपूर सहयोग मिला है अब समय आ गया है कि सभी लोग सेन समाज को भी सुदृढ़ और मजबूत बनाने सहयोग करें।


कार्यक्रम में विधायक रिकेश सेन ने बताया कि 16 अप्रैल को संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती रायपुर में मनाई जाएगी जिसमें भव्य शोभायात्रा भी निकलेगी और समाज के 10 हजार लोग इसमें शामिल होंगे।


नारायणपुर बस्तर से ओंकार कौशिक ने कहा कि विधायक रिकेश सेन ने इतना बड़ा आयोजन करके हमारे सेन समाज का उद्धार किया है। रिकेश सेन समाज का भविष्य हैं और जिस तरह उन्होंने पूरे समाज के लोगों को दंडवत प्रणाम किया, घोषणा की है कि रायपुर में उनका विधायक बंगला नहीं सेन भवन होगा जिसमें दूरदराज से राजधानी पहुंचे लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी, यह सेन समाज के लिए उन पर गर्व का विषय है। जैसे साठ साल पहले हमारे समाज के कर्पूरी ठाकुर बिहार में मुख्यमंत्री रहे और मुख्यमंत्री रहने के बाद भी उन्होंने परिवार और अपने लिए कुछ भी नहीं रखा,

सेन और अन्य समाजों के उत्थान के लिए काम किया आज मुझे दूसरा कर्पूरी ठाकुर रिकेश सेन में नजर आ रहा है। बालोद से कार्यक्रम में पहुंचे सिद्धार्थ ने कहा कि समाज के युवाओं के भविष्य को आगे की ओर ले जाने और अच्छे फ्यूचर के लिए रिकेश सेन जो प्रयास कर रहे हैं उससे समूचा समाज अभिभूत हैं। इस सम्मेलन से जहां विवाह के योग्य लोगों का सामाजिक परिचय हुआ वहीं ऐसी महिलाएं जो गृहिणी हैं

, ब्यूटी पार्लर काम करती हैं उनका पंजीयन कर उन्हें सहायता दी जा रही है। कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण सेन, भूपेंद्र शंकर, बल्लू, शंकर, प्रहलाद, गंगाराम, प्रभात कौशिक, लोकनाथ सेन, रवि सेन समेत प्रदेश भर से आए सामाजिक बंधु मौजूद रहे।


scroll to top