वरिष्ठ नागरिक देश की अनमोल संपत्ति-दिनेश पांडेय…. राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक परिसंघ आठवां स्थापना दिवस सम्पन्न….

IMG-20240207-WA1417.jpg

भिलाई नगर 10 फरवरी 2024 :-  वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश ने राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के आठवीं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बैठक का आयोजन,भिलाई निवास के इंडियन कॉफी हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रदेश वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के अध्यक्ष श्री अनूप श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमे मुख्य अतिथि की रूप में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश कुमार पाण्डेय जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदान कर बैठक को और भी विशेष बनाया।

बैठक की प्रारंभिक उद्बोधन में प्रदेश परिसंघ के महामंत्री श्री राधा कांत पाण्डेय द्वारा आज की बैठक में उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश कुमार पाण्डेय जी एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप श्रीवास्तव जी को मंचस्थ करने तथा मंचस्थ अतिथियों के संक्षिप्त परिचय एवं परिसंघ के उपस्थित सदस्यो से कराने तथा परिसंघ के उद्देश्य का संक्षिप्त परिचय के पश्चात् आगे की कार्यवाही के लिए प्रदेश परिसंघ के प्रमुख सलाहकार श्री महेंद्र सिंह जी को जिम्मेदारी सौंपा।

परिसंघ की कार्यवाही, भगवान विश्वकर्मा, भारत माता तथा परम श्रद्धेय पूजनीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पूजन कर,भारतीय मजदूर संघ के गीत “मानवता के लिए उषा की, किरण जगाने वाले हम” का सश्वर गान भारत माता की जयघोष के साथ प्रारम्भ हुई…..

पूजन पश्चात, भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनिर्वाचित महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय का वरिष्ठ नागरिक परिसंघ द्वारा अंगवस्त्र, श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया.

आज की बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय जो कि आज के मुख्य वक्ता भी थे, ने अपने करीब एक घंटे के सारगर्भित उद्बोधन में वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के स्थापना के पीछे उद्देश्य,भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक समस्या नहीं अपितु अनेक समस्याओं का समाधान उनके पास है,

वे हमारे मार्गदर्शक हैं सरकार को भी यह बात समझनी होगी कि वरिष्ठ नागरिक हमारे देश की अनमोल संपत्ति है यह केवल समझने से नहीं होगा, सरकार को भी वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अधिक संवेदनशील होना होगा, वरिष्ठ नागरिकों का शेष जीवन कैसे सुखी हो, कैसे वे चिंता मुक्त रहें, कैसे समूह के साथ रहकर सशक्त बन, राष्ट्र को और सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं इस पर विस्तार से उन्होंने सभा में उपस्थित देवतुल्य कार्यकर्ताओं को बताया, तत्पश्चात सदस्यो से उनके विचारों को सुना

जिसमें आज के एक प्रमुख मुद्दा हायर पेंशन का भी आया, बहुत ही सरल तरीके से बैठक में उपस्थित वरिष्ठ जनों के शंकाओं का निदान भी श्री दिनेश पांडेय ने किया । तत्पश्चात श्री अनूप श्रीवास्तव जी द्वारा उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों का धन्यवाद ज्ञापित कर स्वलपहार हेतु आमंत्रित कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।


scroll to top