भिलाई नगर 25 मार्च 2025 इंटक के वरिष्ठ नेता भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कर्मी मंगल प्रसाद लोधी का आज रात्रि 10:00 बजे सेक्टर 9 चिकित्सालय में निधन हो गया वे 86 साल के थे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे बुधवार 26 मार्च को दोपहर 2:00 बजे क्वार्टर नंबर 5 बी, सड़क 39, सेक्टर 5 से अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा अंतिम संस्कार।


लोधी समाज के वरिष्ठ नेता में मंगल प्रसाद लोधी की गिनती होती थी समाज के उत्थान के लिए मंगल प्रसाद लोधी हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते थे हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मंगल प्रसाद लोधी भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिक यूनियन इंटक से लंबे समय तक जुड़े रहे बीएसपी के श्रमिकों के उत्थान के लिए उन्होंने अनेक कार्य किया है।





मंगल प्रसाद लोधी वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री भिलाई की प्रथम महापौर नीता लोधी, नरेंद्र लोधी सुरेंद्र लोधी एवं उमा लोधी के पिता एवं श्रमिक नेता रमेश लोधी के ससुर थे।



मंगल प्रसाद लोधी के निधन पर भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव , संदीप निरंकारी बृजमोहन सिंह महेश जैसवाल, सुमित सिंह पवार, एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी, आदित्य सिंह, शरद मिश्रा, हरीश सिंह ,अमित उपाध्याय, एकांश बंछोर ,भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,अतुल चंद साहू ,सुनील चौधरी , हेमंत बंजारे ,केशव बंछोर , केशव चौबे, करमजीत सिंह बेदी, अभय प्रताप सिंह, राकेश मिश्रा, आशीष यादव, अभिषेक मिश्रा, मैं दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।




