वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन….. 10 अप्रैल को उनके गृह ग्राम तवेरा गुंडरदेही में किया जाएगा अंतिम ….

IMG-20230409-WA0148.jpg

भिलाई नगर, 09 अप्रैल 2023। इस्पात नगरी भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू का 9 अप्रैल की सुबह 10:15 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया वह 56 साल के थे उनका अंतिम संस्कार 10 मार्च को उनके गृह ग्राम तवेरा गुंडरदेही जिला बालोद में किया जाएगा मोहन साहू के आकस्मिक निधन पर न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई नगर स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई नगर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों दें शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मोहन साहू के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ट्रू सोल्जर अखबार के भिलाई प्रतिनिधि तथा जिले के वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री साहू भिलाई के वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकारों में रहे हैं।कल भी वे भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर आयोजित प्रेस वार्ता में शामिल होने आए थे।मुख्यमंत्री ने साहू के निधन पर शोक व्यक्त करने के साथ ही परिवारजनों के प्रति सांत्वना भी व्यक्त की है।

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और आक्सीजन लेबल 70 तक जा पहुंचा। लगातार खांसी आने की वजह से उन्हें तत्काल लाल बहादुर शास्त्री शासकीय चिकित्सालय सुपेला ले जाया गया जहां से उन्हें पल्स हास्पिटल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनका आज सुबह लगभग सवा 10 बजे निधन हो गया ।

पत्रकार कालोनी सुपेला निवासी पिछले तीन दशक से मोहन साहू सक्रिय पत्रकारिता में रहे। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सहित अनेक संगठनों का नेतृत्व किया मोहन साहू हिंदुस्तान के सभी धार्मिक स्थानों का अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ लगभग दौरा कर चुके हैं सभी ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर चुके मोहन साहू के इधर से पत्रकार बिरादरी शोक मग्न है। मृदुभाषी, मिलनसार मोहन साहू के निधन से पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई नगर ,स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई नगर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने उनके आकस्मिक निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

56 वर्षीय मोहन साहू ने 1 मार्च 2023 को ही अपना जन्मदिन मनाया था शनिवार को दिन भर मुख्यमंत्री के भिलाई प्रवास के दौरान भेंट मुलाकात कार्यक्रम की रिपोर्टिंग में थे भिलाई दिवस में आयोजित मुख्यमंत्री के पत्रकार वार्ता में भी वे शामिल हुए थे और मुख्यमंत्री से उन्होंने प्रश्न भी किया था। वर्तमान में मोहन साहू सीजी इंडियन एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक और ट्रू सोल्जर अखबार में भिलाई प्रतिनिधि के रूप में सेवाएं दे रहे थे। परिजनों ने बताया कि रात को सभी खबरें अपडेट करने के बाद भोजन कर वो सो गए।

सुबह अचानक उन्हें लगातार खांसी आई और तबियत बिगड़ने पर पुत्र कृष्णकांत के साथ वो पल्स हास्पिटल गए। चिकित्सकों के अनुसार श्री साहू को ह्रदयाघात हुआ और सांसें थम गईं। वो अपने पीछे माता- पिता ,, दो पुत्र कृष्णकांत और युद्धवीर तथा एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा 10 अप्रैल को निवास प्रियदर्शनी परिसर पत्रकार कॉलोनी से सुबह 10:00 प्रारंभ होगी। उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम गुंडरदेही के 6 किमी दूर स्थित तवेरा ग्राम में किया जाएगा।!


scroll to top