शासकीय हायर सेकण्डरी स्कुल ग्राम दारगांव थाना धमधा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा यातायात के नियमों एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया…..

IMG_20250823_140029.jpg

शासकीय हायर सेकेण्डरी  स्कुल ग्राम दारगांव थाना धमधा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा यातायात के नियमों एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया

धंमधा 23 अगस्त 2025:- आज शनिवार 23/08/2025 को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल  दारगांव थाना धमधा जिला दुर्ग में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल   के द्वारा कक्षा 9 वीं से 12 वी के  छात्र-छात्राओ को यातायात नियमो की जानकारी देकर यातायात जागरूकता, समाज को नशामुक्त करने के लिये नशामुक्त के संबंध में एवं वर्तमान परिवेश में साइबर धोखाधडी से बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी देने उपस्थित हुये थे।

इस दौरान स्कुल के करीब 200 विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्य सोमेश लिखारे ग्राम के आमजन प्रतिनिधि एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  एलेक्जेंडर किरो थाना धमथा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


scroll to top