राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने 12 थाना प्रभारियों का किया तबादला… वैभव मिश्रा यातायात, विनय सिंह बघेल टिकरापारा, श्रुति सिंह सरस्वती नगर, सचिन सिंह खमतराई, शिवनारायण सिंह डीडी नगर, शिवेंद्र राजपूत विधानसभा ,अविनाश सिंह मंदिर हसौद, यशवंत प्रताप सिंह गंज, प्रमोद कुमार सिंह राजेंद्र नगर, के नए थाना प्रभारी होंगे

IMG_20250116_012431.jpg

रायपुर 16 जनवरी 2025 :- राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने आज 17 इंस्पेक्टर का तबादला आदेश जारी किया है पुलिस लाइन का कार्यभार संभाल रहे वैभव मिश्रा के नई पद स्थापना यातायात में होगी उनके स्थान पर यातायात में तैनात अनीस सारथी को पदस्थ किया गया है वहीं राजधानी के 12 थाना प्रभारी को बदल दिया गया है तेलीबांधा थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल अब टिकरापारा के नए थाना प्रभारी होंगे वही इंस्पेक्टर श्रुति सिंह को सरस्वती नगर थाने का कार्यभार सौपा गया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेश सिंह ने निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी को थाना सिविल लाइन से हटकर प्रभारी कंट्रोल रूम डीसीबी डीसीआरबी की तैनाती दी गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने आज जारी तबादला आदेश में टिकरापारा कमेटी तेलीबांधा आजाद सरस्वती नगर मंदिर हसौद आजाद चौक राजेंद्र नगर गंज विधानसभा डीडी नगर खमतराई के थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं वही आज यातायात में तीन नए इंस्पेक्टर तैनात किया गया है जबकि यातायात से अनीश सारथी कोई हटाया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने रक्षित केंद्र में पड़ीनाथ अविनाश सिंह को मंदिर हसौद भेजा है खमतराई के थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह को थाना प्रभारी डीडी नगर बनाया गया है जबकि थाना प्रभारी मंदिर हसौद का कार्यभार संभाल रहे निरीक्षक सचिन सिंह को  खमतराई थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है

scroll to top