वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने हिंर्री के थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान किया सस्पेंड …

IMG_20250828_221840.jpg

बिलासपुर 28 अगस्त 2025 :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने हिंर्री के थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान को सस्पेंड कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  20.08.2025 की रात्रि 22:30 बजे जिले के समस्त अति. पुलिस अधीक्षक. उप पुलिस अधीक्षक, थाना / चौकी प्रभारियों की बैठक में यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि वाहन चेकिंग में अपने ज्ञान का विवेकपूर्ण उपयोग कर आपराधिक चरित्र / हाव भाव दिखाई देने पर बारीकी से चेकिंग करें एवं तीज-त्यौहार जैसे पवित्र मौके पर महिलाओं, बच्चों व उनके साथ जा रहे लोगों को वाहन चेकिंग के नाम पर न रोका जाये।

तीज के धार्मिक पर्व के अवसर पर वाहन चेकिंग के दौरान जबकि महिलाओं का अपने संबंधियों के साथ आना-जाना लगा रहता है, दिये गये उक्त निर्देश की अवहेलना करने पर निरीक्षक अवनीश पासवान, थाना प्रभारी, हिरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किया जाता है, निलंबन अवधि में निलंबन के नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे ।


scroll to top