गोवंश का कटा सिर मिलने से शहर में सनसनी, हिन्दी वादी संगठनों ने दर्ज कराई शिकायत…..

IMG_20241110_232312.jpg

दुर्ग 10 नवंबर 2024 :- सिटी कोतवाली दुर्ग क्षेत्र में गोवंश का कटा सिर मिलने से सनसनी मच गई है। घटना गिरधारी नगर की बताई जा रही है। यहां पानी टंकी के पास गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिला।

घटना की जानकारी मिलने के बद हिन्दूवादी संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बछड़े का सिर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम से गिरधारी नगर पानी टंकी के पास से लगातार बदबू आ रही थी। इसके बाद कुछ लोगों को आशंका हुई तो गली के पास जाकर देखा। वहां गोवंश का कटा हुआ सर पढ़ा हुआ था।

जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने तत्काल वहां पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के सर को अपने कब्जे में ले लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


scroll to top