सेवा अनवरत :- BSP कार्मिकों के सैलरी खाता एस.बी.आई में होने पर न सिर्फ उनको…..बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी सैलरी खाते का लाभ ” एस.बी .आई. रिश्ते”

IMG-20240317-WA1838.jpg

भिलाईनगर 17 मार्च 2024 :- भारतीय स्टेट बैंक हमेशा अपनी पारदर्शिता एवं ग्राहकों उन्मुखी बैंकिंग सेवाओं के लिए जानी जाती है । बैंक के सभी सुविधाएं पर्याप्त प्रतिस्पर्धी एवं विश्वसनीय हैं । बी.एस.पी. कार्मिकों के विश्वास से विगत कई वर्षों से उनके सैलरी खाते भारतीय स्टेट बैंक के अनेक शाखाओं में हैं । इन्हें वर्षों से मिलने वाली विशेष सेवा से अवगत कराने भारतीय स्टेट बैंक रीज़न 2 द्वारा 4 मार्च को बी.एस.पी. के इंटक यूनियन के पदाधिकारी से विशेष चर्चा की गई ।

सैलरी आधारित उचित वर्गीकरण ( रोडियम, प्लैटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर) |
तदनरूप 3 लाख से 50 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा |
2 करोड़ से 60 लाख वायु दुर्घटना बीमा |
एयरपोर्ट में लॉन्ज सुविधा, मूवी टिकट, लाकर रेट में छूट |
विभिन्न वेरिएंट के क्रेडिट कार्ड जिनकी जॉइनिंग फ्री है |
25000 से 5 लाख तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी |
अन्य नि:शुल्क सुविधा कोई न्यूनतम बैलेंस चार्ज नहीं, फ्री NEFT/RTGS, 25 चेक लीफ फ्री, ऑटो स्वीप की सुविधा |

वर्तमान सैलरी पैकेज ग्राहकों को मिल रही सुविधाएं :

वर्तमान के साथ एस.बी.आई रिश्ते के साथ परिवार के सदस्यों को मिलने वाली सुविधा |

5 लाख तक पर्सनल दुर्घटना बीमा कवर |
एटीएम कार्ड में कोई सर्विस शुल्क नहीं |
ऑटो स्वीप सुविधा, फ्री एसएमएस सुविधा |
उपरोक्त सभी सुविधाएं ऑनलाइन http://bank.sbi/web/corporate.salary.package/steel.authority.of.india में उपलब्ध है | उपरोक्त सभी सुविधाओं की चर्चा करने हेतु बैंक की ओर से बैंक अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रभाकर कुमार (सी एस आर एम) तथा इंटक की ओर से वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके सदस्य उपस्थित रहे | समस्त कार्यक्रम का समायोजन भारतीय स्टेट बैंक प्लांट एरिया के शाखा प्रबंधक दिलीप झा एवं वरिष्ठ सहायक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया


scroll to top