सात दिवसीय राम कथा का हुआ समापन…पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय व विधायक रिकेश सेन ने किया कथा का रसपान…..श्रृद्धालूओं को खिचड़ी, हलवा और फल का किया गया वितरण….

IMG-20251123-WA1027.jpg

सात दिवसीय राम कथा का हुआ समापन…

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय व विधायक रिकेश सेन ने किया कथा का रसपान

श्रृद्धालूओं को खिचड़ी, हलवा और फल का किया गया वितरण

भिलाई नगर 23 नवंबर 2025:- सात दिवसीय राम कथा का 22 नवंबर की संध्या समापन हो गया इस अवसर पर भोग भंडारा का आयोजन किया गया साइक्लो श्रद्धालुओं ने भोग भंडारा ग्रहण किया।


संत शिरोमणि दामोदर दास जी महाराज संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण मे राम कथा सुनाते हुए 22 नवंबर 2025 दिन शनिवार को संत शिरोमणि की कथा सुनने एवं संत का स्वागत करने के लिए प्रेम प्रकाश पाण्डेय पूर्व विधान सभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवं वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन एवं शंकराचार्य ग्रुप के संचालक आई पी मिश्रा एवं अनेक श्रद्धालु गण कथा को सुन कर विह्वल हो गए ।

कथा के बाद खिचड़ी एवं हलवा तथा फल का प्रसाद वितरण किया गया कथा में संत दामोदर दास जी महाराज कथा के आयोजक आचार्य पण्डित ओमप्रकाश द्विवेदी की बहुत प्रशंसा की एवं अपने मुखर बिन्दु से कहा हिन्दू राष्ट्र की रक्षा के लिए हर जगह कथा होनी चाहिए

कथा के आयोजक आचार्य पण्डित ओमप्रकाश द्विवेदी ने आए हुए सभी भक्तों को अपने वाणी से बहुत बहुत साधुवाद दिया।


scroll to top