शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता….. गंडई अनुविभाग और राजनांदगावं, बिलासपुर और कोरबा के मध्य कल खेला जायेगा सेमीफाईनल मैच….. आज सदभावना क्रिकेट में नागरिक इलेवन ने जिला जेल को हराया

IMG-20230106-WA0316.jpg

राजनांदगांव. 6 जनवरी 2023:! गत वर्ष की विजेता राजनांदगांव पुलिस ने एक बार फिर खिताब के लिये अपनी दावेदारी को मजबूत करते हुये दूसरे मैच में 3री बटा0 अम्लेश्वर को और संध्या खेले गये पांचवे मैच में डीआरजी को पराजित करते हुये जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाईनल में जगह बना ली। अन्य मैंचों में गंडई ने पुलिस लाईन राजनांदगांव को बिलासपुर ने बालोद को पराजित कर सेमीफाईनल में स्थान बनाया।

स्पर्धा के तहत खेले गये सद्भावना मैच में नागरिक इलेवन ने जिला जेल को हराकर सेमी फाईनल में जगह बनाई। आज हुये सभी मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली सभी टीम विजयी रही। रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में जिला पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवें दिन प्रातः खेले गये पहले मैच में गंडई अनुविभाग ने पुलिस लाईन राजनांदगांव को 24 रनो से हराया गंडई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 7 विकेट पर 90 रन बनाये थे, जिसमें एम मोहन ने 28 और गजेन्द्र मिश्रा ने 22 रन का योगदान दिया। वहीं सुरेन्द्र साहू ने 3 ओव्हर में 5 रन देकर 3 विकेट लिये। पुलिस लाईन ने 8 विकेट पर 66 रन बनाये जिसमें चंद्रेश सिन्हा ने 37 रन बनाये ।

दूसरे मैच में राजनांदगांव पुलिस ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुये दमदार 3री बटा0 अमलेश्वर को 19 रन से हराकर क्वाटर फाईनल में पहुंची, राजनांदगांव की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुये प्रकाश पटेल के 44 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 125 रनों का लक्ष्य अम्लेश्वर को दिया, अम्लेश्वर के बल्लेबाज मनोज सिदार ने 60 रन तो बनाये मगर उनकी टीम 2 विकेट पर 106 रन ही बना पाई और राजनांदगांव 19 रनों से मैच जीत लिया। तीसरे मैच में एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर ने बालोद को 19 रनो से पराजित किया, बिलासपुर 6 विकेट पर 86 रन बनाई थी, जिसमें सोनू पटेल के 32 एवं मनोज के 30 रन शामिल है,

वहीं बालोद 7 विकेट पर 67 रन ही बना पाई, चौंथे खेले गये सदभावना मैच में नागरिक इलेवन ने जेल को 40 रनों से हराया, नागरिक इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुये 4 विकेट पर 85 रन बनाई थी, वहीं जिला जेल 6 विकेट पर 45 रन ही बना पाई नागरिक इलेवन के अभिषेक शर्मा ने 33 रन बनाये व 2 विकेट भी झटके, स्पर्धा का अब तक का सबसे रोमांचक व तेज गति से खेले गये मैच में राजनांदगांव पुलिस ने डीआरजी राजनांदगांव को 21 रनों से पराजित करते हुये सेमीफाईनल में पहुंची राजनांदगांव पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओव्हर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाये, जिसमें गोपाल ने 36 रन बनाये थे,

इसका पीछा करने उतरी डीआरजी के प्रारंभिक जोड़ी ने कुछ तेज हीट लगाते हुये मैच में रोमांच पैदा कर दिया था, और 8 वें ओव्हर तक मैच अपने पक्ष में रखा था, जिसमें नागेश मंडावी के 44 रन एवं जटवार के 33 रन की तेज पारी के बावजूद भी राजनांदगांव पुलिस के गेंदबाजों के चतुराई के चलते 6 विकेट पर 126 रन ही बना पाई और एक बार फिर राजनांदगांव पुलिस इस खिताब के करीब पहुंच गई। राजनांदगांव पुलिस के सुमित मिश्रा ने 2 ओव्हर में 26 रन देकर 3 विकेट लिये वहीं कप्तान भूपेन्द्र गुप्ता रक्षित निरीक्षक ने शानदार स्टंपिंग व विकेट किपींग किया।

आज खेले गये पहले मैच में सुरेन्द्र साहू गंडई अनुविभाग, दूसरे मैच में प्रकाश पटेल राजनांदगांव पुलिस, तीसरे मैच में सोनू पाल बिलासपुर, चौंथे मैच में अभिषेक शर्मा नागरिक इलेवन बी और पांचवे एवं अतिम मैच में सुमित मिश्रा राजनांदगांव पुलिस को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस, अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप सिसोदिया उप पुलिस अधीक्षक, अजित ओगरे उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स एवं भूपेन्द्र कुमार गुप्ता रक्षित निरीक्षक की उपस्थिति में प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के ग्यारहवें दिन 07 जनवरी को पहला सद्भावना मैच - क्वार्टर फाइनल पुलिस और पार्षद के मध्य समय 9ः00 बजे, प्रथम सेमीफाइनल- कोरबा और बिलासपुर के मध्य - समय 11ः00 बजे, सद्भावना सेमीफाइनल मैच - नागरिक -बी और प्रथम मैच विनर के मध्य - समय - 12ः30 बजे, दूसरा सेमीफाइनल गंड़ई अनुविभाग और राजनांदगांव पुलिस के मध्य - समय - 2ः00 बजे खेला जायेगा


scroll to top