भिलाई नगर 22 फरवरी 2023 : छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शाहिद वीर नारायण सिंह इंडियन दिव्यांग क्रिकेट T-20 कप का आज तीसरा दिन भी बहुत शानदार रहा, इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मनीष पांडेय उपस्थित रहे और इस मैच की सराहना की तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और डी सी सी आई को छत्तीसगढ़ में इस आयोजन हेतु धन्यवाद दिया l
मैच के आज तीसरे दिवस पर डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट द्वारा कृषि प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से सेविंग बैंक प्रीमियम खाता खोला गया, की विशेष बात यह है कि इस पर जमा और आहरण पर कोई चार्ज नहीं लगता।
पहला मैच इंडियन लीजेंड विरुद्ध रॉयल इंडियंस परिणाम इंडियंस लीजेंड ने यह मैच 94 रनों से जीता एवं फाइनल में प्रवेश किया
टॉस इंडियन एजेंट ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 20 ओवरों में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कप्तान रविंद्र सानटे ने 29 रन बनाए तुषार पाल ने 26 रन उमेश काले 23 रन कल्पेश गायकर ने नॉटआउट 20 रन
गेंदबाजी रॉयल इंडियन बीजू दर्जी वारिस अली बलजीत गोयत जसवंत जस्सी ने दो-दो विकेट लिए गुरदास रावत ने 1 विकेट एक खिलाड़ी रन आउट बल्लेबाजी रॉयल इंडियंस 65 रनों पर ऑल आउट गुरदास रावत 16 रनगेंदबाजी इंडियन लीजेंड रविंद्र सानटे ने चार विकेट रविंद्र जगदाले 3 विकेट मुख्तार बिहारी दोहे कल्पेश गायकर 1 विकेट आज के इस मैच के मैन ऑफ द मैच रविंद्र सानटे
दूसरा मैच इंडियन फाइटर्स विरुद्ध इंडियन सुल्तान
परिणाम इंडियन फाइटर्स ने यह मैच 70 रनों से जीता एवं फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे पवन कुमार
टास इंडियन फाइटर ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी इंडियन फाइटर 20 ओवरों में 9 विकेट पर 153 रन योगेंद्र भदौरिया 44 रन जफर भट्ट 35 रन रोहन भोइर 26 रन कप्तान सनी गोयत 22 रन गेंदबाजी श्री दीप लाला एवं मनदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए आमिर हुसैन ने 1 विकेट4 खिलाड़ी रन आउट हुए बल्लेबाजी इंडियन सुल्तान 83 रनों पर ऑल आउट
अंकित गौतम एवं वशिम इकबाल ने 20-20 रन बनाएं श्री दीप लाला ने 15 रन बनाए गेद बाजी इंडियन फाइटर पवन कुमार चार विकेट मोहम्मद सादिक 3 विकेट अकील रेड्डी एवं जाफर भट्ट ने एक-एक विकेट लिया एक खिलाड़ी रन आउट
आज की इन मैचों के अंपायर थे नितिन कथवार अनिल सिंह एवं मोहम्मद दाऊद अंसारी स्कोररविनोद देवघरे एवं प्रेम प्रकाश यादव कॉमेंटेटर मन मन राव प्रीतीशकुमार सोमेश्वर राव वीडियो एनालिस्ट योगेश वर्मा