भिलाई नगर 11 दिसंबर 2022:! शपथ फाउंडेशन भिलाई ने अंतरराष्ट्रीय जज एवं कोच कृष्णा साहू,नश्कर टंडन तथा आकलेंड (न्यूजिलेंड) में आयोजित कामनवेल्थ गेम में रजत पदक विजेता सुश्री संतोषी मांजी तथा राज वासनिक का किया गर्मजोशी से सम्मान –गत सप्ताह आकलेंड (न्यूजीलैंड) में आयोजित कामनवेल्थ गेम में हमारे दुर्ग जिले के दो खिलाडी पावर लिफ्टिंग में रजत पदक जीत कर जिले के साथ साथ प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किये हैं, इसी गेम में हमारे भिलाई के कृष्णा साहू जज बनकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है, इसी प्रकार हमारे एक और पावरलिफ्टर नश्कर टंडन दुबई में आयोजित पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड चेम्पीयनशिप में जज की भूमिका निभाकर देश का नाम रोशन किये हैं l


शपथ फाउंडेशन परिवार ने ऐसे विशिष्ट लोगों का आज सम्मान श्री फल ,सॉल एवं पुष्प गुछः देकर बड़े ही गर्म जोशी के साथ छ ग पावर लिफ्टिंग जिम से 6 में किया





कार्यक्रम का आगाज शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता ने भिलाई के इन जोशीले एवं युवा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की आज सिर्फ भिलाई ही नहीं पुरे छ ग व भारत का नाम पुरे विश्व में ऊंचा किया ,एवं जिसका श्रेय मुख्य रूप से श्री कृष्णा साहू जी कोच व सभी गुरुओ को जाता है जो अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर विश्व में परचम लहरा रहे है जो गर्व की बात है
शपथ फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र सतपति ने अपने उद्बोधन में कहा की बड़े गर्व के साथ हम कह रहे है की हमारे भिलाई के कृष्णा साहू जो 30 बार से ज्यादा विदेश दौरा कर भारत का प्रतिनिधत्व कर चुके है एवं इंटरनेशनल प्लेयर एवं कोच तथा अभी फिलहाल में ही गत सप्ताह कॉमनवेल्थ गेम न्यूजीलैंड 2022 में जज की भूमिका अदा कर भिलाई का नाम रौशन किये है
साथ ही साथ नस्कर टंडन शहीद विनोद चौबे अवॉर्डी दुबई में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम के कोच बन प्रतिनिधत्व कर भिलाई शहर को गौरान्वित किये है हमे यह बताते हुए गर्व हो रहा है की

