शरद पूर्णिमा विशेष :- शरद पूर्णिमा में खीर रखने का सही समय…..आचार्य पं. अखिलेशधर द्विवेदी ज्योतिषाचार्य

IMG_20231026_224405.jpg

भिलाईनगर 26 अक्टूबर 2023 :- इस्पात नगरी के लोकप्रिय युवा आचार्य पंडित अखिलेशधर द्विवेदी ज्योतिषाचार्य ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर रखने का सही समय बताते हुए कहां की…….

उत्तर भारत में एक प्रचलित रिवाज़ है। जिसमें शरद पूर्णिमा के दिन खुले आसमान के नीचे खीरे रखने का प्रावधान है । ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों में अमृत समाहित होता है और वह किरण खीर में पड़ते ही खीर को भी अमृततुल्य बना देती है । किंतु इस बार शरद पूर्णिमा में एक जटिल समस्या आन पड़ी है।

इस बार पूर्णिमा 28/10/23 शनिवार की रात्रि 02:02 मिन. तक ही रहेगी । और ग्रहण रात्रि 02:23 तक। अतः चंद्रोदय से पूर्णिमा के समाप्ति काल तक ग्रहण और उसका सूतक रहेगा । अतः 28 की रात्रि या 29 के भोर में खीर रखना व्यर्थ ही होगा ।


खीर रखने का सही समय
28/10/23 शनिवार के भोर 03:47 से ही पूर्णिमा लग जाएगी । अर्थात शनिवार की भोर में पूर्णिमा का शुद्ध चंद्रमा प्राप्त हो जाएगा । अतः शनिवार की रात्रि में खीर ना रखकर ,शनिवार की भोर 04:00 बजे से प्रातः 06:00 तक खुले आसमान के नीचे खीर रखकर परंपरा का निर्वहन भी किया जा सकता है और अमृत की प्राप्ति भी।

आचार्य पं. अखिलेशधर द्विवेदी ज्योतिषाचार्य


scroll to top