इस्पात नगरी की शिल्पी शर्मा ने जीता प्रतिष्ठित उर्मिला अवार्ड

IMG-20230224-WA0331.jpg

भिलाई नगर 24 फरवरी 2023 :! इस्पात नगरी की 21 वर्षीय शिल्पी शर्मा ने मुंबई के इनर रिसर्च फाउंडेशन समूह द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित संगीत प्रतियोगिता में पूरे भारत भर के प्रतिभागियों के बीच विजेता बनकर भिलाई का नाम गौरवान्वित किया है।


शिल्पी हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय से संगीत विशारद का कोर्स कर रही है। पूर्व जिला न्यायाधीश मैत्रयी माथुर की नेकी की पाठशाला में शिल्पी संगीत शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है एवं मैत्रयी माथुर ने ही उसे नामांकित किया था इस प्रतियोगिता में ।


शिल्पी की संगीत गुरु डॉ. सोनाली चक्रवर्ती है जो भिलाई में स्लम क्लास ‘कच्ची धूप’ का संचालन करती है।दुर्ग और भिलाई की दो महिलाओं के श्रमिक बस्तियों के बच्चों के लिए किए जाने वाले कार्यों का यह एक अद्भुत संगम है। गुरुवार को नेकी की पाठशाला में आयोजित एक सादे किंतु रंगारंग समारोह में शिल्पी का स्वागत एवं सत्कार किया गया।

इस अवसर पर मैत्रयी माथुर ने कहा कि शिल्पी एक हीरा है जिसे जिस की रोशनी पूरी दुनिया में फैलेगी। सारे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में विपाशा हालदार, बिंदु नायक, प्रताप सिंह, मधु तथा नेकी की पाठशाला के बच्चे मौजूद थे।


scroll to top