शिव महापुराण ब्रेकिंग :- दुर्ग जिले के ननकट्ठी में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा 07 अक्टूबर से…… 22 एकड़ में बन रहा है विशाल पंडाल… 13 अक्टूबर को होगा समापन…. पूर्व में कथा 2 अक्टूबर से होना था….

IMG_20230914_204809.jpg

भिलाई नगर 14 सितंबर 2023 :-:शिव महापुराण कथा भूमि स्थल का भूमि पूजन आज दोपहर 12:00 बजे 22 एकड़ जमीन पर किया गया यह स्थान मंदिर से 2 किलोमीटर दूर पर स्थित है 22 एकड़ जमीन पर पंडाल स्थापित किया जाएगा आज दोपहर 12:00 बजे भूमि पूजा किया गया पंडित कृष्ण शर्मा पंडित जय शर्मा पंडित रविशंकर मिश्रा पंडित आदित्य शर्मा श्रीमती सरला राधेश्वरी दुबे महानुभव पंडित के द्वारा श्लोक मंत्र शिवजी की पूजा अर्चना कर भूमि पूजा की गई

भूमि पूजन के मुख्य आयोजक काशीनाथ साहू व प्रदीप साहू समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर उषा क्षीरसागर अश्वनी टंडन कई शिव भक्त गांव के सरपंच सैकड़ो शिव भक्त गण्यमान्य नागरिक भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित थे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शिव महापुराण कथा वाचन करेंगे यह बहुत प्राचीन मंदिर है स्वयंभू महादेव विराजमान है कथा पूरे क्षेत्र वासियों को सुनने एवं देखने को मिलेगी पूरे क्षेत्रवासी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है

हर हर महादेव जय जय शिव शंकर जय जय भोलेनाथ ओम शिवाय नमस्तुभ्यं उच्चारण बोलकर शिवजी को याद किया इसके लिए हजारों कार्यकर्ता ने आज संकल्प लिया शिव भक्तों की सेवा करेंगे सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप जाएगी कथा के लिए न केवल सभी का सहयोग लिया जाएगा अभी मात्र 22 दिन बचे हैं सभी शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार है ओम नमः शिवाय श्री शिवाय नमस्तुभ्यं श्री शिवाय नमस्तुभ्यं कथा व्यास सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा स्वयंभू महादेव जी की कृपा असीम कृपा से आशीर्वाद से उनकी ही महापुराण कथा का आयोजन

हमारे पूर्ण पता स्वयंभू महादेव ग्राम शिव धाम कोडिया दुर्ग छत्तीसगढ़ भिलाई से 22 किलोमीटर दूर पर स्थित 22 एकड़ जमीन नंदिनी आवारा मार्ग पर कोडिया गांव शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 07 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक किया जाएगा यह आयोजन में कई शिव भक्त पूरे प्रदेश देश छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उड़ीसा महाराष्ट्र कई राज्यों से शिव भक्त शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए पहुंचने की उम्मीद है

यह कथा आयोजन किया जाएगा आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप साहू काशीनाथ साहू नई जानकारी दी शिव महापुराण एवं शिवजी की भक्ति भाव से यह कार्यक्रम भक्ति भाव बड़े मुश्किल से यह कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है फिर से कार्यक्रम को भव्य आकर्षक दिव्या ऐतिहासिक बनने पर पूरे शहर गांव आसपास भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ के प्रदेश के सभी शिव भक्त का सहयोग मिल रहा है

लाखों लोगों के शिव भक्त पहुंचने की उम्मीद है शिव भक्त भोले भंडारी मंदिर के दर्शन के लिए अपने परिवार के साथ मंदिर का दर्शन किए मंदिर शिव बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया प्रशांत कुमार क्षीरसागर जी की ने जानकारी कथा व्यास कथा वाचक अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी कथावाचक और जाने-माने भजन कर है अपने भजन के माध्यम से शिव भक्त भक्ति के माध्यम से सभी लोगों को शिव भक्ति करने की प्रेरित एवं प्रेरणा देते हैं उनके हर शब्द अनमोल गह रे होते हैं शिव भक्त प्रशांत कुमार क्षीरसागर जी शंकर जी इतने भोले नाथ की एक लोटा जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं

हर हर महादेव की जय हो के उच्चारण से भी हर मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है सभी दुख दर्द दूर हो जाते हैं शिवलिंग पर फूल बेलपत्र चढ़ाने से शिव भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है जय जय भोलेनाथ जय जय शिव शंकर हर हर महादेव सोमवार को भूमि पूजन का भी आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर कथा स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया इस अवसर पर प्रदीप साहू जी काशीनाथ साहू जी धनीराम जोशी लक्ष्मी साहू देवांगन सर जी प्रशांत कुमार क्षीरसागर , ब्रह्मानंद राव, विजय गुड्डू फोटोग्राफर रायपुर राहुल गुप्ता ज्योति बाग ईश्वर लाल शिव भक्त उपस्थित थे


scroll to top