शिव महापुराण : इस्पात नगरी में पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रवचन की तैयारी अंतिम चरण में…. 23 अप्रैल को संध्या 5 बजे गणेश मंदिर सेक्टर 5 से विशाल कलश यात्रा का आयोजन…. 10 हजार स्वयंसेवक 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे….. बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा एलईडी भी लगेंगे…

IMG_20230421_185048.jpg

मिलाई नगर 21 अप्रैल 2023 । जीवन आनंद फाउण्डेशन एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में 25 अप्रैल से 1 मई तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में किया जा न नंबर भी रहा है। जहां अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक परमपूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) अपने श्रीमुख से एकांतेश्वर महादेव की कथा का वाचन करेंगे। आयोजन को लेकर आयोजन समिति की तैयारियां अंतिम चरण है, और लगातार शासन- प्रशासन से चर्चा कर अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन में रोजाना लाखों की संख्या में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण सहित पार्किंग, पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं के लिए हजारों स्वयंसेवक अपनी निरंतर सेवाएं देंगे।

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक परपूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) का आगमन भिलाई की पावन धरा पर होने जा रहा है। आयोजन समिति के विनोद सिंह एवं मनीष पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से श्री शिव महापुराण कथा की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि भिलाई का सौभाग्य है कि परमपूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से हमें एकांतेश्वर महादेव की कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि भिलाई के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। इसका शुभारंभ 23 अप्रैल को संध्या 5 बजे, गणेश मंदिर सेक्टर 05 से आयोजित होने वाली कलश यात्रा से किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति सम्मिलित होंगी। आयोजन समिति ने इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने वाली मातृ शक्तियों से यात्रा में उपयुक्त होने वाली कलश एवं पूजन सामग्री के साथ पीली अथवा लाल साड़ी धारण करने अनुरोध किया है।

इस वृहद आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए ‘उन्होंने बताया कि क्योंकि यह आयोजन मिनी भारत के स्वरूप भिलाई में होने जा रहा है इसलिए इसमें सभी समाजों की सहभागिता अवश्य रहेगी। हमारे सिख समाज, सोनी समाज, जायसवाल समाज सहित अन्य समाजों ने आयोजन में श्रद्धालुओं को प्याउ के माध्यम से पेयजल की सेवा देने का निर्णय लिया है। साथ ही 2 हजार से अधिक स्वयंसेवकों पूरे समय श्रद्धालुओं एवं अन्य व्यवस्थाओं में निरंतर अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्य व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं ताकि वे पूरे आनंद से कथा का श्रवण कर सकें।

अब कथा का समय एक घंटे बाद दोपहर 2 से 5 बजे तक
भिलाई में एकांतेश्वर महादेव की शिवमहापुराण सुनाएंगे पं. मिश्रा
भिलाई वासियों के लिए शिवमहापुराण की एकांतेश्वर शिवमहापुराण  कथा मिली है। इस कथा में सीहोर वाले अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा भक्तजनों को रोग को कैसे हरते हैं इसका वृतांत सुनाएंगे। वहीं कथा अब एक घंटे बाद यहां  शुरू होगी। यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा चलेगी। पहले भिलाई की कथा की तैयारी आयोजक जीवन आनंद फाउंडेशन द्वारा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक की जा रही थी।


विशाल भोजनशाला जिसमें 30 हजार का बनेगा भोजन
सीहोर वाले अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में 30 से 35 हजार भक्तजन कथा सुनने के साथ ही ठहरते भी हैं। इसलिए आयोजकों ने विशाल भोजनशाला की व्यवस्था में जुट गए हैं। सिविक सेंटर स्थित इंजीनियरिंग भवन में भक्तजनों के ठहरने और भोजनशाला का इंतजाम किया जा रहा है। दोनों समय यहां भंडारा भक्तजनों के लिए चलेगा।


 नागपुर के कारीगर तैयार कर रहें पंडाल
कथा स्थल जयंती स्टेडियम के सामने मैदान में तीन  मुख्य बड़े पंडाल तैयार हो रहे हैं। इस पंडाल में करीब 1.35 लाख स्केवयर फीट का है। जिसमें  भक्तजन एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे। इस पंडाल की खासियत यह है कि इसे नागपुर के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा दोनों साइड और आगे पंडाल भी लगेगा।
दो हजार कार्यकर्ताओं की बैठक
जीवनआनंद फाउंडेशन द्वारा शिवमहापुराण की कथा की तैयारी को लेकर गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। इस बैठक में फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद सिंह , श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडेय, श्रीराम जन्मोत्सव समिति के जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू ने संयुक्त रणनीति को अंजाम दिया।  शिवमहापुराण कथा में दो हजार कार्यकर्ता सेवाएं देंगे। जिसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं।  
गर्मी से राहत मिस्टिंग शाॅवर से
मुख्य पंडालों में भक्तजनों को गर्मी से राहत देने के लिए मिस्टिंग शॉवर का इस्तेमाल किया जाना है। जिससे फौव्वारे लगेंगे। इसके अलावा 200 वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे। बड़े साइड के 50 से ज्यादा कूलर पूरे समय चलते रहेंगे। कार्यकर्ता वाटर कूलरों के माध्यम से भक्तजनों को पानी वितरण कार्य भी करेंगे।
कार्यकर्ताओं को जारी होगा आईकार्ड
कार्यकर्ताओं को आयोजकों द्वारा आईकार्ड जारी किए जाएंगे। जिससे वे सुचारू रूप से भक्तजनों की मदद कर सकें। 24 अप्रैल को इन कार्यकर्ताओं को आईकार्ड देंगे। कार्यकर्ता पूरे चारों गेट से आने वाले और बैठने वाले भक्तजनों को नियंत्रित करने का कार्य करेंगे। 

मेडिकल सुविधा भी रहेगी उपलब्ध

आयोजन समिति के विनोद सिंह जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कथा स्थल पर ही मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी जिसमें जिस जिला अस्पताल के अलावा श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज स्पर्श हॉस्पिटल चंदूलाल चंद्राकार हॉस्पिटल हाइटेक हॉस्पिटल की मेडिकल टीम पूरे समय मौजूद रहे पत्रकारों से चर्चा के दौरान आयोजन समिति के विनोद सिंह, मनीष पांडेय, बुद्धन ठाकुर, रमेश माने, सेवक राम साहू, श्रीनिवास राव, मदन सेन, बंटी पांडेय , जोगिंदर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।


scroll to top