शिवनाथ नदी फिर एक युवक ने आधी रात लगाई छलांग
00 एसडीआरएफ सुबह से चला रही सर्चिंग आपरेशन….

IMG_20230907_152719.jpg


भिलाई नगर 7 सितंबर 2023। दुर्ग के सुसाइड प्वाइंट बन चुके शिवनाथ नदी के पुराने पुल से फिर एक युवक ने छलांग लगा दी। बुधवार आधी रात लगभग 12:30 बजे युवक पुरानी पुल के पास पहुंचा और अपनी बाइक खड़ी करने के बाद नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले युवक ने अपना पर्स व मोबाइल अपनी बुलेट पर रख दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान उमाकांत साहू (24 वर्ष ) के रूप में की। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। दोपहर संध्या 4:00 बजे तक युवक की तलाश जारी है अभी तक सफलता नहीं मिली है इतना ही नहीं मंगलवार की रात्रि वाहन सहित नदी में गिरे पांच लोगों में से एक की तलाश अभी भी जारी है 4 शव पूर्व में ही नदी से निकाल दिया गया है

फिलहाल एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान पर लगी हुई है। दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे उमाकांत ने आत्महत्या क्यों की यह जांच का विषय है इस संबंध में परिजन भी सदमे में है साथ में रात में पार्टी करने वाले दोस्त भी उमाकांत की इस घटना से सदमे से उबर नहीं पाए हैं दोस्त भी कुछ भी बताने से अनभिज्ञ हैं दोस्तों के अनुसार ढाबा से निकलने तक सभी कुछ सामान्य था उमाकांत ने यह कदम क्यों उठाया समझ से पड़े हैं


जानकारी के अनुसार बोरसी निवासी उमाकांत साहू अपने कुछ दोस्तों के साथ कुणाल नामक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी करने गया था। सभी दोस्तों ने अंजोरा रोड स्थित हमारा ढाबा में पार्टी की। रात लगभग 12 बजे उमाकांत छोड़ बाकी सभी दोस्त कार से निकल गए। वहीं उमाकांत अपने लेकर बाइक से शिवनाथ नदी के पुराने पुल के पास पहुंचा।

अपनी बाइक खड़ी की और मोबाइल, पर्स व आधारकार्ड मोटरसाइकिल पर रखा और नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी और वे दौड़कर पास पहुंचे। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
युवक द्वारा छलांग लगाने के बाद रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका।

गुरुवार की सुबह रेस्क्यू शुरू किया गया। लेकिन खबर लिखते तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलगांव पुलिस स्थानीय मछुवारों के साथ एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू कार्य में लगी हुई। बता दें इन बीते कुछ दिनों मे शिवनाथ नदी पुराने पुल से लगातार सुसाइड की घटनाएं हो रही है।

एक दिन पहले ही बोलेरो पिक अप वाहन पुराने पूल से गिर गई थी। जिसमें सवार 5 में से 4 लोगों का शव बरामद किया गया है। वहीं एक 11 वर्षीया बच्ची अभी भी लापता है।

उमाकांत के साथ ही एक दिन पहले पेश आए हादसे के बाद से लापता गरिमा देशमुख की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। संध्या 4:00 बजे तक एसडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिली है तलाश अभियान लगातार जारी है।


scroll to top