श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, के रा.से.यो. इकाईयों द्वारा “मेरा माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत विभिन्न आयोजन…..

IMG_20230713_220423.jpg

भिलाई नगर 13 जुलाई 2023 :- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के रा.से.यो. इकाईयों द्वारा “मेरा माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत विभिन्न आयोजन “मेरा माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत 13 जुलाई को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई की रा.से.यो. इकाईयों द्वारा गोद ग्राम खपरी में विभिन्न आयोजन किये गये सप्रथम पंचायत भवन में मेरी माटी मेरा देश अभियान की विषय वस्तु का वर्णन ग्राम सभा में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक व रा.से.यो. की कार्यक्रम अधिकरी डॉ. शिल्पा कुलकर्णी द्वारा किया गया।

इसमें खपरी ग्राम के सरपंच श्री हीरावन बंजारे, उपसरपंच श्री घनश्याम साहू तथा पंचायत समूह उपस्थित रहें तत्पश्चात सरपंच, उपसरपंच पंचायत सदस्यों द्वारा फलदार, छायादार औषधियुक्त 75 पौधे जिसमें अमरूद, कटहल, पीपल, नीम, आंवला, बादाम, अर्जन, बेल, इमली आदि उपयोगी वृक्षों का रोपण पंचायत भवन व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खपरी में किया गया।

इसका उद्देश्य ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। ग्रामीणों ने भविष्य में वृक्षों के संरक्षण तथा रोपण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उपरोक्त आयोजन में डॉ. महेन्द्र शर्मा, ठाकुर देवराज सिंह, श्रीमती उज्जवला भोंसले ठाकुर रंजीत सिंह, रा.से.यो. के स्वयं सेवक कृष्ण प्रताप सिंह, विकास, विवेक, हिमान्शु शुक्ला, पिकेश उपस्थित रहें ।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आज के परिपेक्ष्य में बहुत महत्वपूर्ण व पुनीत कार्य है और उन पौधो का संरक्षण भी अति आवश्यक है । महाविद्यालय की डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने भी आज के समय में वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा कुलकर्णी द्वारा किया गया।


scroll to top