भिलाई नगर 14 मार्च 2023| श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन का 12 वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह भिलाई निवास के कॉफी हाउस सभागार में संपन्न हुआ | समारोह की मुख्य अतिथि पद्रमश्री फुलबासन बाई यादव तथा अध्यक्षता छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया | सुविख्यात साहित्यकार रवि श्रीवास्तव मुख्य वक्ता एवं प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला एवं फाउंडेशन के संस्थापक अरुण श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए | इस गरिमामय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों एवं उनके प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया |
कला एवं सामाजिक योगदान के लिए श्रीमती रोहणी पाटणकर पाटणकर ,नेत्रदान-देहदान प्रोत्साहन के लिए नव दृष्टि फाउंडेशन ,जरूरतमंद लोगो की निरंतर भोजन व्यवस्था के लिए जनसमर्पंण संस्था के बंटी शर्मा, विवाहित महिलाओं को सामाजिक गतिविधियों की तरफ उन्मुख करने के लिए
स्वयंसिद्धा संस्था की डॉ सोनाली चक्रवर्ती ,स्वदेशी परम्परा एवं पर्यावरण के प्रचार के लिए निधि चंद्राकर,सामुदायिक सामाजिक जनजागरण के लिए अनुभूति श्री फाउंडेशन की श्रीमती डिंपल कौर को सम्मानित किया गया |
समारोह को संबोधित करते हुए फुलबासन बाई यादव ने कहा कि श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा सम्मान हेतु जिन संस्थाओं एवं उनके प्रतिनिधियों का चयन किया गया है वह सराहनीय है | हमारा वर्तमान परिवेश ऐसा है कि हम सबको समाज के अंदर अपनी भूमिका का निर्वाहन करने के लिए तत्पर रहना चाहिए | एक स्वस्थ समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब हम एकता के साथ समाज उत्थान के लिए कार्य
करें | उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दो चार महिलाओं को साथ लेकर मैंने स्त्रियों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य शुरू किया | कालांतर में धीरे-धीरे हम सब सबने मिलकर एक बड़े समूह का निर्माण किया और हम अपने प्रयोजन में सफल हुए |
अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा जन सेवा के लिए विगत अनेक वर्षों से महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है | सामाजिक आत्मनिर्भरता ही वह मूल मंत्र है जिसकी बुनियाद पर हम बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं | शर्मा ने कहा कि भिलाई दुर्ग में सामाजिक संगठनों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है | समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार रवि श्रीवास्तव ने कहा कि श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन की गतिविधियां हम सब के लिए प्रेरणास्पद हैं | उन्होंने सम्मान प्राप्त लोगों और संगठनों को बधाई देते हुए कहा कि आज भिलाई दुर्ग की जो सामाजिक संरचना दिखाई पड़ रही है उसमें इन संगठनों की बड़ी भूमिका है | कला, साहित्य, समाजसेवा, शिक्षा ,खेल , उत्पादन आदि अनेक क्षेत्रों में यहां के लोगों ने उपलब्धियां अर्जित की है तथा शहर का नाम रोशन किया है | समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि हमारे सामाजिक संगठनों की भूमिका का ही प्रभाव है कि हमारा समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है |
हम सबको आधुनिक समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहिए | समारोह के प्रारंभ में अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत करते हुए फाउंडेशन के संस्थापक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने का एक ही रास्ता है कि हम जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आए | उन्होंने संस्था की सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी | समारोह में प्रो. डी. एन शर्मा ने श्रीमती फुलबासन बाई को एक पुस्तक .भेंट की जिसमें उनके सामाजिक योगदान पर लेख संकलित है |समारोह में अतिथियों ने श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सरिता श्रीवास्तव का भी सम्मानकिया | प्रारंभ में अतिथियों ने स्व: श्री चतुर्भुज श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया |
अतिथियों का स्वागत अरुण श्रीवास्तव , सीमा श्रीवास्तव ,जसवीर कौर ,सुमित ताम्रकार एवं राजेश देवांगन ने किया | कार्यंक्रम का संचालन श्रीमती अनीता करडेकर एवं आभार प्रदर्शन सीमा श्रीवास्तव ने किया |समारोह में . प्रो. डी. एन शर्मा, प्रो. हरिनारायण दुबे , डॉ. सुनीता वर्मा, विष्णु पाठक, भावना पांडे, मुमताज , प्रदीप भट्टाचार्य, राम पाटणकर, आदि अनेक प्रबुध्जन उपस्थित थे