श्रीराम जन्मोत्सव समिति की बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान चलाने पर हुई चर्चा….

IMG_20221013_104930.jpg

भिलाई नगर. 13 अक्टूबर 2022 :!श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई की आवश्यक 11 अक्टूबर को सेक्टर 9 में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से समिति के संरक्षक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने ने की, इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने कहा कि श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा चैत्र नवरात्री के नवमी में भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई थी उसके बाद सभी कार्यकर्ता संगठन के भिन्न-भिन्न कार्यों में लगे थे तथा श्री गणेशोत्सव तथा दुर्गा पूजा में अपने-अपने क्षेत्रो में काम करते रहे किन्तु अब नवरात्री सम्पन्न हो गई इस वर्ष समिति को अभी से आगामी रामनवमी की तैयारी में लगनी चाहिए।

श्री ठाकुर ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए सभी प्रखण्ड की समितियों का पुणर्गठन, खण्डों की समिति गठन, सभी उपसमितियों का गठन एवं समिति की सदस्यता अभियान चलाना। समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले रामनवमी में अपनी समिति को संगठनात्मक गठन पूर्ण करें। तथा आने वाला समय में ध्वज प्रमुखो का स्वागत का कार्यक्रम भी होना है तो अभी से तैयारी में लग जाए चुंकि जो वृक्ष जितना बड़ा होता है उस वृक्ष के छाया में सभी लोग आश्रय लेना चाहते है। आप सभी अच्छा उद्देश्य लेकर काम में लगे है हमारी शुभकामनायें आप सभी के साथ है। समिति के जिलाअध्यक्ष सेवकराम साहू ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में संगठनात्मक गठन समय पर कर लिया जायेगा तथा महिला शाखा को भी पुर्नगठित किया जायेगा।

इस बैठक में उपस्थित सभी रामभक्तों का आभार जिला महामंत्री जोगिन्दर शर्मा ने किया। मंच का संचालन मदन सेन ने किया। इस बैठक में श्याम लाल साहू, लालचंद मौर्य, विष्णु पाठक, के.के. तिवारी, मरलीधर अग्रवाल, रविन्द्र भगत, मुख्य शाखा एवं युवा शाखा तथा महिला शाखा के सभी उपस्थित थे।


scroll to top