भिलाई नगर 19 नवंबर 2022 !: नेहरू नगर कालीबाड़ी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह में शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. व्यासपीठ आचार्य जुगल किशोर द्विवेदी के सानिध्य में भगवान श्री कृष्ण की जन्म की कथा का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया गया. कथा के दौरान जैसे ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा.
इस दौरान श्रद्धालु झूमने-नाचने लगे. भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक ने दर्शन दिया. आज सभी श्रद्धालु पीत वस्त्र धारण करके कथा का श्रवण करने पहुंचे थे. महिलाओं ने बधाई गीत और मंगल गीत गाए और भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाया.श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य जुगल किशोर द्विवेदी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियों को भी जीवंत वर्णन किया. आचार्य जी ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर अत्याचार और अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें संतान के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया.
उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया. कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि स्थानीय महिलाओं की आस्था मंडली द्वारा भगवद कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है. 19 नवंबर को आचार्य जी गोवर्धन लीला की कथा सुनाएंगे. पंडित बजरंग द्विवेदी, पंडित परितोष मिश्रा, पंडित परिचय मिश्रा एवं अन्य श्रद्धालु इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.