श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रदेश स्तरीय दिव्यांग फैशन शो का आयोजन सम्पन्न…

IMG_20230307_143445.jpg

भिलाई नगर 7 मार्च 2023 :! श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के तत्वाधान में 6 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार प्रदेश स्तरीय दिव्यांग फैशन शो का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में किया गया।

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने जानकारी दी की यह संस्था विगत चार वर्षों से कार्यरत है। इस प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागी सम्मिलित हुए । दिव्यांगजनों के इस फैशन एंड टैलेंट शो में दिव्य हीरोज व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर्स और कृत्रिम अंगों पर अपने वजन को संभालते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए। ये पल हम सभी के लिए बहुत रोमांचकारी था। पहली बार एक नई सोच के साथ हमारी कोशिश थी इस फैशन शो की इस फैशन शो को कराने का हमारा उद्देश्य दिव्यांगजनो को फैशन के फील्ड में एक प्लेटफार्म देना था और उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखार कर प्रोत्साहित करना था। इस आयोजन में प्रदेश के कई जिलों जैसे, शक्ति, बिलासपुर, रायपुर राजनांदगांव, बेमेतरा, कोरबा, भिलाई, दुर्ग से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नीतू श्रीवास्तव ने बताया की इस आयोजन में हमें जनमानस का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ ।

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा द्वारा जानकारी दी गई कि यह फैशन शो सिर्फ एक फैशन शो नहीं था सही मायने में यह एक टैलेंट शो था। जिसमें हम आप सब की एक छोटी सी कोशिश इन दिव्यांगजनों की खुशी का कारण बनी। मुझे आशा है की हमारे इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर कई सामाजिक संस्थाएं, संगठन आगे आकर इस तरह के आयोजन भविष्य में अवश्य करेगे।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रेरणा धबार्डे (मिसेज यूनिवर्स बेस्ट परफॉर्मेंस 2022-23) भिलाई, श्रीमती प्रतिमा सिंह (मिसेज इंडिया इंटरनेशनल विनर 2022 ) प्रतापपुर, सुश्री पायल जैन (छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स महिला विंग अध्यक्ष ) दुर्ग, श्रीमती प्रज्ञा सिंह (राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित शिक्षिका) दुर्ग, श्रीमती निधि अग्रवाल अध्यक्ष (राजश्री फाउंडेशन) रायपुर, श्रीमती टीना खंडेलवाल (इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग एवं चोको मानिया संचालिका) भिलाई, विकास जयसवाल संचालक (आशीर्वाद ब्लड बैंक) प्रवीण भूतड़ा (संचालक वेडिंग कारपोरेट राजेश टेंट हाउस) दुर्ग, रितु अग्रवाल समाज सेविका भिलाई, महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव भिलाई शामिल हुए।

फैशन शो के विजेता खिलेश यादव प्रथम स्थान, वेंकट लक्ष्मी द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर चंद्रकला राव रही। सभी प्रतिभागियों को सांतवना पुरस्कार दिया गया। मीडिया प्रभारी, संस्था एवं महाविद्यालय के सक्रिय कार्यकर्ता, कुछ प्रतिभागियों के अभिभावकों एवं वरिष्ट जनों का भी सम्मान किया गया।

दिव्यांग फैशन शो में विजेता

1) प्रथम स्थान-खिलेश साहू दुर्ग जिन्हे 2,100 रुपए नगद , मोमेंटो, सर्टिफिकेट, 4 गिफ्ट हेम्पर

2)) द्वितीय स्थान – वेंकट लक्ष्मी भिलाई जिन्हे 1,500 रुपए नगद, मोमेंटो, सर्टिफिकेट, 4 गिफ्ट हेम्पर

3) तृतीय स्थान – चंद्रकला राव भिलाई जिन्हे 1, 100 रुपए नगद, मोमेंटो, सर्टिफिकेट, 4 गिफ्ट हेम्पर

बाकी 20 प्रतिभागी रनरप रहे। जिन्हे 500 रुपए नगद पुरस्कार,मोमेंटी, सर्टिफिकेट और 4 गिफ्ट हेम्पर से सम्मानित किया गया।

मंच संचालन , प्रशांत श्रीवास्तव एवं शमसुद्दीन थरानी, डॉ. श्रीमती लक्ष्मी वर्मा द्वारा किया गया। दिव्यांगजनों का मेकअप श्रीमती सुमन देवांगन (शेडो ब्यूटी पार्लर) दुर्ग, कविता सिंह (स्टाइलिश फ्लो ब्यूटी पार्लर) भिलाई द्वारा किया गया। संस्था के सभी सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा इस कार्यक्रम में ।

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के पूरे स्टाफ का भी विशेष योगदान रहा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है गार्गी साहू – बिलासपुर, पार्वती साहू – भिलाई, – रामेश्वर – भिलाई, सोनराज आनंद-भिलाई, धनेश्वरी वर्मा – रायपुर, बलदेव साहू – रायपुर, भूषण लाल निषाद – बेमेतरा, पद्मा – रायपुर, विभीषण कुमार निषाद – रायपुर, चंद्रकला राव – भिलाई, सावित्री कौशल-भिलाई, कल्याणी बेलचंदन – भिलाई, सविता निषाद – महासमुंद, वेंकट लक्ष्मी – भिलाई, प्रभा भूरे भिलाई, हरी सोनवानी-शक्ति, लक्की सोनी- कोरबा, होरी लाल यादव-रायपुर, उर्मिला- राजनांदगांव, जेयुश चक्रवर्ती – बिलासपुर, अश्वन सोनवानी – भिलाई, संदीप कुमार-रायपुर, खिलेश यादव-दुर्ग, देवनाथ धीवर – रायपुर थे ।


scroll to top