भिलाई नगर 27 फरवरी 2023 : भिलाई सीए ब्रांच के अंतर्गत सिकासा शाखा को वर्ष 2022-23 में सीए छात्रों के लिए किये गये कार्यों के लिए सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल द्वारा सम्मानित किया गया है। भिलाई सिकासा ब्रांच को सीए छात्रों के लिए की गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, व्यक्तित्व विकास सेमीनार, वर्कशॉप्स एवं शिक्षा संबंधी आयोजनों के लिए विशेष योगदान सम्मान दिया गया है। सिकासा भिलाई के निवर्तमान चेयरमेन एवं वर्तमान में सीए भिलाई ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए राहुल बत्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी सिकासा टीम को देते हुए सभी सदस्यों का आभार जताया है।
सीए श्री बत्रा ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग एवं समर्थन का यह नतीजा रहा कि भिलाई ब्रांच ने एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने यह भी उम्मीद व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में भी हमारा भिलाई ब्रांच यूं ही राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर परचम लहराता रहेगा।
उन्होंने सिकासा टीम के सदस्यों सीए प्रियेश लेखवानी, नंदिनी कटारिया, ईशा अग्रवाल, पलक गर्ग, श्रीजन साहू, सिद्धांत सिंह, अंकित अग्रवाल एवं सभी छात्रों को धन्यवाद दिया जिन्होंने गत वर्ष की सभी स्टूडेंट्स गतिविधियों में अपना योगदान दिया। साथ ही सीए भिलाई ब्रांच की टीम से निवर्तमान चेयरमेन सीए प्रदीप पाल, वर्तमान चेयरमेन सीए पायल जैन, सचिव सीए अंकेश सिन्हा, सीए सूरज सोनी व सीए शिवम चौधरी को भी धन्यवाद दिया।