बडी खबर:- मणिपुर घटना के विरोध में इस्पात नगरी भिलाई में अग्रणी महिला संस्था “स्वयं सिद्धा ए मिशन” के नेतृत्व में महिला संगठनों द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन…मॉन्यूमेंट सिविक सेंटर में संध्या 5:00 बजे महिलाएं बाल खोलकर काले वस्त्र में मौन जुलूस निकालेंगी….

IMG-20230724-WA1167.jpg

भिलाई नगर 25 जुलाई 2023:- छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला संस्था स्वयं सिद्धा ए मिशन”के तत्वधान में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए घटना के विरोध में इस्पात नगरी में विभिन्न महिला सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाल खोलकर काले वस्त्रों में अनोखा मोहन प्रदर्शन किया जाएगा संस्था की डायरेक्टर डॉ सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि वो चाहते हैं हम चुप रहे। तो हम चुप रहेंगे। लेकिन याद रखें कि यह चुप्पी तूफान के पहले की खामोशी है।

कहीं ऐसा ना हो संपूर्ण नारी जाति बेटों को जन्म देने से घबराने लगे
फिर आपकी ‘बेटा बचाओ मुहिम’ किसी काम नहीं आने वाली”
छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला संस्था स्वयंसिद्धा ए मिशन ने भिलाई की तमाम महिला संगठनों को आह्वान किया कि वे एक मौन जुलूस के रूप में अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
शांतिपूर्ण ढंग से चुप रहते हुए सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे।
इसमें प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी जाएगी कि हम आपसे किसी भी तरह की सजा की मांग नहीं करते लेकिन आप बताएं कि हमारी सुरक्षा के लिए आप क्या कर रहे हैं?

डायरेक्टर डॉ सोनाली चक्रवर्ती का कहना है जाति धर्म से ऊपर उठकर हम सिर्फ औरतें हैं इसीलिए हम एकजुट हो रहे हैं और यही संगठन की शक्ति हम दिखाएंगे कल शाम सिविक सेंटर के मॉन्यूमेंट से शाम 5:00 बजे।
भिलाई की तमाम महिला संगठनों व समितियों से आग्रह है कि वह इस अभियान में अवश्य पहुंचे

25.07.2023
मंगलवार
शाम 5:00 बजे
मॉन्यूमेंट सिविक सेंटर में
द्रौपदी की प्रतिज्ञा दोहराई जाएगी(1 दिन के लिए सही )
बाल खोलकर काले कपड़ों के साथ मौन जुलूस निकाला जाएगा
क्रोध अब उस सीमा तक पहुंच गया है जहां चुप्पी जरूरी है।
स्वयंसिद्धा
-‘ए मिशन विद ए विजन’

मातृशक्ति महिला मंडल
हुडको

ओजस महिला समिति

श्रृंखला फाउंडेशन

राजराजेश्वरी महिला समिति,
रामनगर

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना दुर्ग भिलाई

क्षत्रिय कल्याण सभा महिला प्रकोष्ठ सेक्टर 7

संयुक्त महिला समिति
रिसाली

संपर्क क्रांति परिवार
छत्तीसगढ चैप्टर

आराध्या देवी दुर्गा समिति

दीदी बहिनी नेपाली समूह

कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज

वैष्णव समाज भिलाई
आदी ने अपनी स्वीकृती दे दी है।साथ ही जीवन बीमा निगम एवं तमाम बैंक के महिला कर्मियों से भी आग्रह है कि वह अवश्य इस अभियान में शामिल हो।


scroll to top