स्कंदाआश्रम में स्कंदषष्ठी रजत जयंती उद्घाटन समारोह कलश स्थापना सर्व देवता आह्वान के साथ आज से प्रारंभ…..31 अक्टूबर को होगा इसका समापन……

IMG_20221026_215213.jpg

भिलाई नगर 26 अक्टूबर 2022:! स्कंदाआश्रम में स्कन्दषष्ठी रजत जयंती समारोह का उद्घाटन आज शाम संपन्न हुआ | विगनेशवर पूजा, पुनयवाचनम महासंकल्पम अनुघई वरनम, रिकविक वर्णम, कलश स्थापना सर्वदेवता आवाहन के साथ सम्पन्न हुआ ।

27 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 06:30 बजे गौ पूजा के साथ समारोह की शुरुवात होगी। सात बजे श्री महाबली महा गणपती होम के साथ समारोह की शुरुवात होगी कार्यक्षेत्र मे निर्विघ्ता एवं उचस्तरीय व्यापार की संभावनावों मे वृद्धि एवं सौभाग्य प्राप्ति हेतु होगा । प्रात 10:00 बजे प्रसातवास्तु शांति हवन होगा जो स्थल शुद्धि भूमि एवं अचल संपति हेतु आयोजित है

प्रात 11:00 नवग्रहदोष निव्रति मन की शांति अंतरदशा मुक्ति, ऋण विमोचन तथा कारावास में राहत हेतु आयोजित है | दोपहर 12:15 बजे अपामृत्यु दोष निवृति तथा सभी पुरानी बीमारियो से राहत और मृत्यु भय निवृति हेतु सम्पन्न होगा |दोपहर 01:15 बजे दीप आराधना एवं प्रसाद वितरण होगा । सांध्यकालीन समारोह की शुरुवात मान्यूसुकतम हवन से होगा, जो शत्रुभय जलोधर से मुक्ति हेतु सम्पन्न होगा |

शाम 07:30 बजे सरमेशवरा हवन होगा । जो पिशाचबाधा निवारण दुष्टग्रह दोष निवारण अवसाद विमोचन हेतु सम्पन्न होगा | रात्री 09:30 बजे दीप आराधना तथा प्रसाद वितरण होगा। स्कन्दषष्ठी रजत जयंती समारोह की शुरुवात हो गयी है जो 31 अक्टूबर सोमवार तक प्रातः तथा शाम तक जारी रहेगा |


scroll to top