स्मृति नगर ग्रीन वैली का मामला…. ट्रांसपोर्टर के बेटे और उसके रसूखदास दोस्तों ने कार से गार्ड को कुचला दो युवतियों सहित 07 को  को पुलिस ने जेल भेजा…

IMG-20250125-WA0014.jpg

भिलाई में शराबी युवकों की करतूत, ग्रीन वैली में गार्ड को कार से उड़ाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भिलाई के चौहान ग्रीन वैली जुनवानी में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है

रसूखदारों के घरों के बिगड़े नवाबों ने शराब के नशे में चूर होकर गेट और गॉर्ड पर कार चढ़ा दी…

ये पूरा वाक्या रात तकरीबन एक बजे के आसपास का है…

इस मामले में गॉर्ड गणपत साहू बुरी तरह जख्मी हो गए…

जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, गणपत वेंटीलेटर पर है। उनके लिए दुआएं की जा रही है…

इस मामले में छह आरोपी पकड़े गए हैं, जिनका आज जुलूस स्मृतिनगर पुलिस ने सीन रिक्रिएट करते हुए निकाला…

इसमें मुख्य आरोपी सचिन सिंह है। जो कार ड्राइव कर रहा था। वह डोंगरगढ़ का रहने वाला है और बस ट्रेवल्स का ऑनर है।

भिलाई नगर 25 जनवरी 2025:- स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन वैली में शराबी युवकों ने गेट खोल रहे गार्ड को कार से ऐसी ठोकर मारी की वह 10 फीट दूर जा गिरा। कार की ठोकर से गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्मृति नगर पुलिस ने शराबी युवकों को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश करने से पहले शहर में उनके जुलूस निकाला

मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन वैली में गुरुवार आधीरात की यह घटना बताई जा रही है। शराब के नशे में कार क्रमांक सीजी 07द बीजे 8877 में सवार युवक ग्रीन वैली पहुंचे। इसके बाद हॉर्न बजाना शुरू किया। हॉर्न की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड गेट खेल ही रहा था कि कार सवारों ने जोरदार ठोकर मार दी। इससे गार्ड 10 फीट दूर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में गार्ड को अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्मृति नगर पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है।

सीसी टीवी फुटज में कैद हुई घटना
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पहले एक बाइक पर दो युवक अपार्टमेंट के अंदर आते हैं तब गार्ड ने गेट खोला और उन्हें आने दिया। थोड़ी देर बाद एक और बाइक वाला अपार्टमेंट के अंदर आता है तो गार्ड ने उसके लिए भी गेट खोला। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार तेज रफ्तार को देख गार्ड ने गेट को खोल ही रहा था, तभी कार चालक ने गेट को तेजी से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। जिसमें गार्ड दूर जा गिरा। इस हादसे में गार्ड बुरी तरह घायल हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि गार्ड के सिर में चोटें आई है। गार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी

24/01/2025 को प्रार्थी दीपक आसटकर पिता रूपचंद आसटकर उम्र 23 वर्ष साकिन चौहान ग्रीन वेली ब्लाक बी 6 जुनवानी जिला दुर्ग (छ.ग.) आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 24/01/2025 के रात्रि करीबन 01:45 बजे घटना स्थल चौहान ग्रीन वेली मेन गेट जुनवानी चौकी स्मृतिनगर में आरोपी कार कं० सीजी 07 बीजे 8877 का चालक सचिन सिंह राजपुत रात्रि लगभग 01:00 बजे चौहान ग्रीनवैली गेट से बाहर जा रहा था तो गेट पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड गनपत साहू के द्वारा गेट पर रोकने का प्रयास किया तो सचिन सिह राजपुत चिल्लाते हुए बोला कि अभी जा रहा हूं वापस आते समय अगर गेंट बंद मिला तो तुझे गेट सहित उड़ा दूंगा बोलकर अपनी कार को तेजी से चलाते हुए निकल गया। लगभग 01 सप्ताह पूर्व भी सचिन सिंह राजपुत की गाडी को रोक कर गार्ड गनपत साहू ने स्वयं का नाम एवं गाड़ी का नंबर रजिस्टर में एंट्री कराने बोला गया था जिसपर सचिन सिंह राजपुत वादविवाद कर गनपत साहू को दुबारा मेरी गाडी को रोका तो इसी कार को तेरे ऊपर चढाकर कर खत्म कर दूंगा की धमकी दिया था कि उसी रात लगभग 01:45 बजे एक कार को जुनवानी की ओर से चौहान ग्रीन वेली अंदर की ओर आते देख कर गार्ड गनपत साहू गेट को खोलने के लिये गेट के पीछे खडा था कि कार कं० सीजी 07 बीजे 8877 का चालक सचिन सिंह राजपुत अपने वाहन को जान से मारने की नियत से जानबूझ कर तेज गति से चलाते हुए लाकर लोहे के गेट को जोरदार ठोकर मारा जिससे लोहे का गेट गनपत साहू की छाती में लगा तथा गनपत साहू के दोनो पैर गेट में फंस गये तथा गनपन साहू गेट सहित खसीटते हुए दीवार से टकराकर गेट में दब गया था एवं सचिन सिंह राजपूत तेजी से कार सहित मौका से भाग गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी सदर की पतासाजी हेतु निर्देश दिया गया।  पुलिस अधीक्षक  के निर्देश के परिपालन एवं  सुखनंदन राठौर अति. पुलिस अधीक्षक  शहर,  सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर के मार्गदर्शन में थाना सुपेला प्रभारी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौहान ग्रीनवैली में छुपे आरोपी सचिन सिंह राजपूत को पुलिस अभिरक्षा में लेकर चौकी स्मृतिनगर लाकर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त कार क्र. सीजी 07 बीजे 8877 को जप्त कर आरोपी को धारा 109 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया, आरोपी को न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू, सउनि उत्तम कुमार साहू, प्र. आर. 1493 मो.अहफाज खान, प्र.आर. 891 पंकज चौबे, प्र.आर. 1593 अनुप कुमार साहू, आर. 1464 तुषार छदैया, 497 जी. लक्ष्मीनारायण, 828 कौशलेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा


scroll to top