भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 ने आरईडी के सहयोग से स्टील लेडल लाइफ में रचा इतिहास

भिलाई नगर 06 अगस्त 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) ने तकनीकी दक्षता, अनुशासित कार्यप्रणाली और उत्कृष्ट टीम वर्क का परिचय देते हुए स्टील लेडल लाइफ में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। स्टील लेडल क्रमांक-09 ने 119 हीट पूरी कर 19,955 टन इस्पात उत्पादन में योगदान दिया, जो पूर्व में दर्ज 116 हीट के रिकॉर्ड को पार करता है।
यह ऐतिहासिक अभियान 3 जून 2025 से प्रारंभ हुआ, जब लेडल-09 ने अपनी पहली हीट ली।ु

प्रत्येक हीट के पश्चात लेडल का निरीक्षण और निगरानी लेडल बे ऑपरेशन टीम तथा रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) के विशेषज्ञ प्रतिनिधियों द्वारा 24 घंटे की ड्यूटी पर किया गया। इन्तेर्मीडिएट मेंटेनेंस के दौरान विशेष रूप से लेडल के बॉटम, मेटल जोन और स्लैग जोन का बारीकी से परीक्षण और आवश्यक मरम्मत की गई। इस सतर्क पर्यवेक्षण और तकनीकी अनुशासन ने लेडल की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की, इस्पात उत्पादन में कोई बाधा नहीं आने दी और पूरे अभियान के दौरान लेडल बे की स्वस्थ फ्लीट बनाए रखी।
कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए दोनों विभागों की टीम को बधाई दी और निरंतर सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर जोर दिया कि “सुरक्षा हर सफलता की नींव है और यह हमारी सभी उपलब्धियों में सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए।”