होली त्यौहार वाहन चेकिंग के दौरान सपडाये तस्कर…..बिना नंबर की वाहन में गांजा की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार 70 किलो गांजा जप्त …

IMG_20230308_215010.jpg

दुर्ग 8 मार्च 2023: थाना पदमनाभपुर पुलिस एवं दुर्ग अनुविभाग ए0डी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही होली त्यौहार, वाहन चेकिंग दौरान, बिना नंबर वाहन में गांजा की तस्करी करते दो बदमाश गिरफ्तार । इनसे 70 किलोग्राम से अधिक गाजा 3 बोरियों में जप्त किया गया इसके अलावा ₹21000 नगद एवं बिना नंबर की सफेद रंग की एक्टिवा वाहन जुमला ₹970000 की संपत्ति जप्त कर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया एक आरोपी दाल पुरी का रहने वाला जबकि दूसरा रूआबांधा बस्ती का निवासी बताया जाता है इस आशय की जानकारी देते हुए दुर्ग के नगर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर सर्व थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियों को सघन वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पदमनाभपुर के नेतृत्व में थाना पदमनाभपुर पुलिस एवं दुर्ग अनुविभाग की ए0डी0 टीम द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मातृछाया फेस-2 धनोरा के पास रोड में वाहन चेकिंग दौरान

एक सफेद रंग की बिना नंबर की एक्टीवा वाहन में दो व्यक्ति आ रहे थे चालक के सामने दो भरी हुई प्लास्टिक की बोरी तथा गाडी के पीछे बैठा व्यक्ति एक भरी हुई प्लास्टिक बोरी पकड़कर बैठा हुआ था जिसे चेक करने पर सभी प्लास्टिक बोरी में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ मिला जिसका वजन कुल 70.25 किलोग्राम व नगदी रकम 21000 रू एवं बिना नंबर की एक्टीवा वाहन जुमला कीमती 9,70,000 रू को आरोपी जितेन्द्र साहू निवासी तालपुरी परिजात कालोनी एवं श्रीकांत निवासी रूआंबांधा आजाद चौक को तस्करी करते पकडे गये। जिसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पदमनाभपुर निरीक्षक राजीव तिवारी, सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास, आरक्षक पूरन सार्वा, योगेन्द्र चंद्राकर, देवेन्द्र राजपूत, एमन मधुकर शरद राजपूत, दीपक मानिकपुरी, पी संतोष एवं दुर्ग अनुविभाग की ए0डी0 टीम के आरक्षक किशोर सोनी, जावेद खान, कमलेश यादव, भरथरी निषाद, गौर सिंह, प्रशांत पाटनकर, पीटर, नासिर की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।

आरोपी का नाम व पता:! जितेन्द्र साहू पिता रामफल 23 साल निवासी तालपुरी परिजात कालोनी प्लैट नं. 111 भिलाई,…

श्रीकांत पिता स्व. राजेन्द्र 35 साल निवासी रूआंबांधा आजाद चौक मस्जिद के पास भिलाई

,03 नग प्लास्टिक बोरी में भरा गांजा वजनी कुल 70.25 किग्रा एवं नगदी रकम 21000 रू तथा बिना नम्बर की एक्टीवा वाहन जुमला कीमती 9,70,000 रू


scroll to top