भिलाई नगर 11 नवंबर 2022 :!श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों के लिए ” SOCIAL AND BEHAVIOURAL CHANGE COMMUNICATION पर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया. कार्यशाला के आयोजन में प्रमुख वक्ता शरद श्रीवास्तव थे, शरद पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में जमीनी स्तर से जुड़कर कार्य कर रहे है. शरद छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न परियोजना जैसे:-बाल विकास, चलव गाँव की ओर United Nations Children’s Fund (UNICEF) आदि संस्था में DIRECTOR एवं MEMBER के रूप में कार्य कर चुके है। उनके इस कार्य के लिए शासन द्वारा उनको अनेक सम्मान से सम्मानित किय गया है।
कार्यशाला में MBA के विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल, सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार और किशोर न्याय अधिनियम से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी के साथ-साथ आपसी विचार विमर्श के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संस्था में समय-समय पर किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों द्वारा समाज में होने वाले विभिन्न समस्या का समाधान विधि के अनुरूप किया जा सके और साथ ही विभिन्न सामाजिक आयामों को समझने में सहायता प्राप्त हो ।
उपर्युक्त आयोजन के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया आई. पी.मिश्रा अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, Vice Chairman रुद्रांश मिश्रा, संस्था के DIRECTOR डॉ. पी.बी.देशमुख, संस्था के उपप्राचार्या डॉ जसपाल बग्गा समस्त विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिए है इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल क्रियान्वन विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक पंकज बाहेती एवं श्रीमती विनीता राय सिंह के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुआ . .