नेहरू आर्ट गैलरी में डॉ नंदिनी चन्द्रवंशी द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी उद्घाटित….

IMG_20240223_204732.jpg

भिलाईनगर 23 फरवरी 2024:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में, डॉ नंदिनी चन्द्रवंशी द्वारा निर्मित पेटिंग्स की तीन दिवसीय एकल प्रदर्शनी का उद्घाटन, 22 फरवरी  को संध्याकाल मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (बार एवं रॉड मिल)  एम के गुप्ता द्वारा, द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात, इस आयोजन की सराहना करते हुए आगंतुक पुस्तिका में लिखा “डॉ नंदिनी ने भले ही पेंटिंग्स को स्ट्रेस रिड्यूसर के तौर पर चालू किया है, लेकिन सिर्फ 4-5 वर्षों में ही रंगों का संयोजन, ब्रशस्ट्रोक एवं विषय वस्तु की समझ किसी भी कुशल प्रशिक्षित कलाकार से कम नहीं। इनके द्वारा बनाये गए चित्रों में जीवन के सभी रंगों का संकलन है, जो इन्हें बहुमुखी कलाकार की श्रेणी में उत्कृष्ठ स्थान प्रदान करता है। मैं भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी की ओर से डॉ नंदिनी को पेंटिंग के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएँ देता हूँ।“

प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि, श्री एम के गुप्ता की पत्नी एवं परिवार जन भी उपस्थित थे। साथ ही बी आर एम विभाग के अधिकारीगण, आर्ट क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित कला प्रेमी तथा आम नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में स्थित सिटी हॉस्पिटल की निदेशक, (एमबीबीएस, एम डी) डॉ नंदिनी चंद्रवंशी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ नंदिनी चंद्रवंशी एक स्वप्रेरित कलाकार हैं। अपने दैनिक दिनचर्या के तनाव से मुक्त होने के लिए पेंटिंग के प्रति उनके रुझान की शुरुआत हुई और अब अपनी कला से कैनवास को चित्रित करने के लिए डॉ नंदिनी हमेशा उत्साहित रहतीं हैं। उनका मानना है कि यह भावनाओं को व्यक्त करने और खुशियां फैलाने का उनका अपना दृष्टिकोण है। कोविड-19 के समय से इस कौशल को काफी बढ़ावा मिला। प्रत्येक कैनवास जीवंत ब्रशस्ट्रोक के माध्यम से एक कहानी कहता है। डॉ. नंदनी चंद्रवंशी के सुंदर ब्रशस्ट्रोक से जीवंत कैनवास ने सभी को आकर्षित कर लिया है।

कैनवास पर ऐक्रेलिक फॉर्म में रूचि रखने वाली डॉ नंदनी एक अभिव्यंजक कलाकार हैं, जो प्रकृति, अभिव्यक्ति, आलंकारिक, धार्मिक, आधुनिक कला, लोक कला, चित्र के विस्तृत क्षेत्र को कवर करती हैं। छत्तीसगढ़ की सुंदरता, प्रकृति और संस्कृति में रूचि रखने वाले इच्छुक नागरिक नेहरू आर्ट गैलरी में उनकी कला का प्रदर्शन देख सकते हैं। इससे पहले डॉ. नंदनी ने लोकायत आर्ट गैलरी, दिल्ली एवं नेहरू सेंटर आर्ट गैलरी, वर्ली, मुम्बई में अपनी एकल प्रदर्शनी प्रस्तुत की है।

यह तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 24 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।



scroll to top