नेहरु आर्ट गैलरी में विनय शर्मा द्वारा खीची गई छायाचित्रों की एकल प्रदर्शनी उद्घाटित…..

IMG_20250418_071722.jpg


नेहरु आर्ट गैलरी में विनय शर्मा द्वारा खीची गई छायाचित्रों की एकल प्रदर्शनी उद्घाटित

भिलाई नगर 18 अप्रैल 2025:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता  विनय शर्मा द्वारा खींचे गए छायाचित्रों की एकल प्रदर्शनी “दृष्टिकोण: कैमरे की नज़रों से” का उद्घाटन 17 अप्रैल, 2025 को संध्याकाल मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ)  ए. के. जोशी द्वारा किया गया।


प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर महाप्रबंधक (सम्पर्क, प्रशासन एवं जनसम्पर्क)  अमूल्य प्रियदर्षी, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क)  प्रशान्त तिवारी, आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सेफी के चेयरमैन  एन के बंछोर, महासचिव  परविंदर सिंह,  तुषार सहित संयंत्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण सहित इस्पात नगरी के अन्य वरिष्ठ कलाकार एवं फोटोग्राफी प्रेमी तथा भिलाई मीडिया के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।


प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि श्री ए के जोशी ने प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि तस्वीरें जीवंत है। सभी फोटो एक कहानी कहती हैं। बहुत अच्छा प्रयास हैं। जनसंपर्क विभाग निरंतर कुछ न कुछ करता रहता है। बहुत शुभकामनाएं।


विनय शर्मा को वाइल्डलाइफ और ट्रैवल फोटोग्राफी का विशेष अनुभव है। उनके छायाचित्रों की प्रदर्शनियाँ रायपुर, भिलाई, जगदलपुर और रायगढ़ जैसे स्थानों पर आयोजित हो चुकी हैं। छायाचित्रों के माध्यम से उन्होंने प्रकृति, संस्कृति और समाज के विविध रंगों को सजीव किया है। यह तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी 17 से 19 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।


उल्लेखनीय है कि  विनय शर्मा, विगत चार दशकों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। वर्ष 1984 से अपने फोटोग्राफी के सफर की शुरूआत करने वाले श्री शर्मा ने जहां ‘देशबन्धु’ से लेकर ‘दैनिक भास्कर’, ‘नई दुनिया’ और ‘हरिभूमि’ जैसे कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में वरिष्ठ फोटोग्राफर के रूप में कार्य किया है वहीं राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों ‘इंडिया टुडे’, इंडियन एक्सप्रेस’ आदि के लिए भी फोटोग्राफी की है। वर्तमान में वे स्वतंत्र वरिष्ठ फोटो पत्रकार हैं। उन्होंने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से बी.कॉम और बी.जे. की डिग्री प्राप्त की है, साथ ही उन्होंने फोटोग्राफी में डिप्लोमा भी किया है।

विनय शर्मा, वर्ष 1986 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘कैमरा इन मांडू’ जैसे आयोजनों में भाग ले चुके हैं तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, जिसके अंतर्गत वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ की वर्षगांठ पर फोटोग्राफी में प्रथम पुरस्कार एवं वर्ष 2002 में छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित फोटोग्राफी में राष्ट्रीय स्तर का प्रथम पुरस्कार शामिल है। साथ ही उनकी ‘भोरमदेव और कृषि’ शीर्षक के तहत संकलित छायाचित्रों को वर्ष 2004 में गवर्नमेंट ऑफ सी. जी.आई.एस. कैलेंडर के लिए चयनित किया गया था।


scroll to top