औद्योगिक क्षेत्र में हो रही चोरियों के मद्देनजर पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव ने आज दल बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर ली जानकारी……बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों भी थे साथ….

IMG-20220903-WA0859.jpg

भिलाई नगर 03 सितम्बर 2022:! जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने आज भिलाई औद्योगिक क्षेत्र में हो रही चोरियों के मद्देनजर पूरे औद्योगिक क्षेत्र का दलबल सहित भ्रमण कर जानकारी ली। एसपी पल्लव के साथ बीएससी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्य भी शामिल थे। एसपी पल्लव ने उन सभी संवेदनशील स्थानों का स्वयं निरीक्षण किया जहां से चोरियों की शिकायतें ज्यादा आ रही थी इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में कैमरो सड़कों एवं विद्युत व्यवस्था की भी संपूर्ण जानकारी ली जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने आज भिलाई औद्योगिक क्षेत्र में बन रही चोरियों को लेकर मद्देनजर पूरे औद्योगिक क्षेत्र का दलबल सहित भ्रमण कर जानकारी ली ……

एसपी श्री पल्लव के साथ बीएससी एग्री इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों सदस्यों भी शामिल थे एसपी पल्लव ने उन सभी संवेदनशील स्थानों का स्वयं निरीक्षण किया जहां से चोरियों की शिकायतें ज्यादा आ रही थी। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में कैमरो सड़कों एवं विद्युत व्यवस्था की भी संपूर्ण जानकारी ली ।उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया है कि इस संदर्भ में पुलिस विभाग द्वारा तत्काल कड़े कदम उठाते हुए चोरियों पर रोकथाम लगाई जाएगी ।एसपी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल, नगर निरीक्षक छावनी विशाल सोन ,नगर निरीक्षक जामूल याकूब मेनन नगर निरीक्षक मनीष शर्मा एवं नगर निरीक्षक भी शामिल थे उद्योगपतियों में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता कोषा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह मालवा सचिव अशोक गुप्ता सचिव सुरेश चावड़ा अभी सहगल योगेश गुप्ता गौरव रोजेदार हरीश मुरलिया रितेश राय का बिट्टू गुप्ता यूएस गुप्ता सुरेंद्र सिंह कैंबो ललित अग्रवाल आदि शामिल थे . .

उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया है कि इस संदर्भ में पुलिस विभाग द्वारा तत्काल कड़े कदम उठाते हुए चोरियों पर रोकथाम लगाई जाएगी एसपीएसपी श्री पल आपके साथ नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल नगर निरीक्षक छावनी विशाल सोन नगर निरीक्षक जामुन याकूब मेनन नगर निरीक्षक मनीष शर्मा एवं नगर निरीक्षक कुर्सी पर भी शामिल थे ।उद्योगपतियों में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता ,कोषा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह मालवा, सचिव अशोक गुप्ता ,सचिव सुरेश चावड़ा ,अवी सहगल, योगेश गुप्ता ,गौरव रोजिन्दर, हरीश मुदलियार, रितेश रायका, बिट्टू गुप्ता ,यूएस गुप्ता, सुरेंद्र सिंह कैंबो, ललित अग्रवाल आदि शामिल थे।
एसपी श्री पल्लव ने आज उद्योगपतियों एवं पुलिस विभाग के बीच सामंजस्य एवं जानकारी के आदान-प्रदान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाने के निर्देश दिए थे जिस पर सीएसपी श्री पटेल ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पुलिस अधिकारियों एवं उद्योग पतियों को शामिल कर लिया है


scroll to top