स्पेशल बच्चों को दया नहीं अधिकार की जरूरत – डॉ अभिषेक पल्लव…..
00 प्रवास श्रवण बाधित स्कूल में विश्व बधिर दिवस का आयोजन…..
00 पुलिस अधीक्षक ने शामिल होकर बढ़ाया हौसला….

IMG_20220929_192445.jpg

भिलाईनगर, 29 सितम्बर स्पेशल बच्चों पर समाज को दया करने की बजाए अधिकार देने की जरूरत है। इनको मौका मिले तो यह सामान्य बच्चों की तरह बराबरी में काम कर सकते हैं। ऐसे बच्चों के पैरेंट्स को अक्सर लगता है कि उनके बच्चों में कमी है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि उनमें कोई नहीं, बस उन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है। यह बातें दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पव ने कही। सुपेला के दक्षिण गंगोत्री स्थित प्रवास श्रवण बाधित स्कूल में विश्व बधिर दिवस पर हुए कार्यक्रम में वे शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में उन्हें कमजोर समझना चाहिए जो गलत काम करते हैं, बल्कि इन्हें नहीं जो स्पेशल होकर भी सामान्य बच्चों से बेहतर काम कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए। जिसका अनुवाद साइन लैंग्वेज में शिक्षकों ने किया।

एसपी डॉ अभिषेक ने इस मंच से अपने दिल की बात भी शेयर की। उन्होंने कहा कि वे स्पेशल बच्चों के पैरेंट्स का दर्द समझ सकते हैं, क्योंकि जब डॉक्टर ने उनके बेटे में भी कमी बताई थी, तब वे भी इसी दौर से गुजरे थे, पर उन्होंने इस कमी को स्वीकार करने की बजाए बच्चे के लिए पांच साल मेहनत की। जिसके बाद उनका बेटा अब सामान्य बच्चों के साथ सामान्य स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। एसपी अभिषेक उस वक्त भावुक हो गए जब बधिर बच्चों ने उनसे प्रश्न पूछने की इच्छा जताई।

साइन लैग्वेज में छात्रों ने उनसे प्रश्न किए और एसपी डॉ ने जब जवाब दिए तो वहां खड़ी उनकी टीचर ने उनके उत्तर कर अनुवाद किया। अपने सवालों का जवाब पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान छात्रों ने उनके डॉक्टर से आईपीएस बनने का कारण, टाइम मैनेजमेंट के साथ ही ही कई सवाल किए। वहीं एक ने पूछा कि रात को देर तक पेट्रोलिंग और दिन भर काम करने के दौरान वे सोते कब हैं। स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों ने डांस, ड्रामा की विशेष प्रस्तुति दी। जिसमें बच्चों ने नृत्य एवं झमा भी पेश किया।

कार्यक्रम में विजय अग्रवाल, विकास सिंघल, राकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, श्रीमती श्वेता पड्डा, श्रीमती पूनम सिंघल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता सिन्हा एवं अन्य लायन मेम्बर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ट्रस्टी सतीश झाम्ब, अशोक सूरी, नेतराम अग्रवाल एवं राम भगत अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन सचिव विपिन बंसल द्वारा किया गया।


scroll to top