भिलाई नगर 14 फरवरी 2023 :! हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ने छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है तथा तदर्थ कमेटी गठित कर दी है तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष जी. सुरेश पिल्लई बाबे होंगे छत्तीसगढ़ राज्य से किसी भी आयोजन में टीम भेजने की जिम्मेदारी तदर्थ कमेटी की होगी इस कमेटी के अनुशंसा पर ही छत्तीसगढ़ राज्य से हैंडबॉल की टीम आयोजन में भाग लेगी
इस आशय की जानकारी भारतीय हैंडबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव ने जारी पत्र में उल्लेखित किया है 13 फरवरी 2023 को एसोसिएशन के अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार , हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की जानकारी में आया कि छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन और उनके पदाधिकारी हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के खिलाफ फेडरेशन विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन एचएआई द्वारा निर्धारित नियमों का विनियमों का स्पष्ट उल्लंघन किया है हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की कार्यकारिणी समिति के अनुसार छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग करते हुए एसोसिएशन की संबंद्धता रद्द की जाती है
छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन के संचालन लिए हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ने तदर्थ समिति का गठन किया जाता है तब तक के लिए किया जाता है जब तक की छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन समिति का गठन नहीं हो जाता हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष ए. जगमोहन राव ने छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन की तदर्थ समिति का अध्यक्ष जी सुरेश पिल्लेई एसोसिएट उपाध्यक्ष हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया को तदर्थ समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है
समिति के अन्य सदस्यों में बी.डी. कुरूपति, गुरदीप सिंह, श्रीमती नीता सोनवानी सरवारे, श्रीमती प्रभा नायर, अंजनी कुमार राय, एवं देवेंद्र सिंह को शामिल किया गया है किसी भी स्पर्धा में टीम भेजने की जिम्मेदारी तदर्थ समिति को होगी छत्तीसगढ़ में विभिन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने और अन्य हैंडबॉल से संबंधित गतिविधियों के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में तदर्थ समिति अधिकृत होगी