SPORTS BREAKING : विश्व आर्म कुश्ती स्पर्धा मे भाग लेने 45 सदस्यी भारतीय टीम के साथ जी.सुरेश पिल्लई बाबे तुर्की रवाना…..

IMG_20221015_180750.jpg

भिलाई नगर 15 अक्टूबर 2022 छत्तीसगढ़ आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष और आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जी.सुरेश पिल्लई वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन (वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त) द्वारा आयोजित 43 वीं वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। पैरा ओलंपिक, जीआईएएसएसएफ और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स) 45-सदस्यीय कॉम के स्क्वाड्रन लीडर (टीम चीफ) के रूप में भारतीय आर्म रेसलिंग टीम को पुरस्कृत किया।

भारतीय आर्म कुश्ती की 45 सदस्यीय टीम 43वीं विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही है, जिसका आयोजन 14 से 23 अक्टूबर तक अंताल्या, तुर्की में किया जाना है।इसके अलावा, छत्तीसगढ़ राज्य के आर्म कुश्ती खिलाड़ी श्रीमंत झा तुर्की के अंताल्या में भारतीय आर्म रेसलिंग टीम का भी प्रतिनिधित्व करेंगे। विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जी सुरेश पिल्लई और श्रीमंत झा गुरुवार को रायपुर से तुर्की के अंताल्या के लिए रवाना हुए।

इससे पहले, जी.सुरेश लास वेगास, यूएसए, रियो डी जनेरियो (ब्राजील), कजाकिस्तान, पोलैंड, मलेशिया, बालगोएवग्रेड में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में खेल अधिकारी और स्क्वाड्रन लीडर (टीम प्रमुख) के रूप में कई विश्व आर्म कुश्ती चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं। बुल्गारिया, हंगरी, रूस और तुर्की में पिछली विश्व चैंपियनशिप। टेरामो/रोम (इटली) 2015 में इंटरमनिया वर्ल्ड हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय हैंडबॉल टीम के प्रबंधक के रूप में और दक्षिण एशियाई खेलों में तकनीकी खेल अधिकारी के रूप में तलवारबाजी के खेल में, उन्होंने एशियाई तलवारबाजी चैम्पियनशिप सिंगापुर 2014 और जूनियर और कैडेट राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैम्पियनशिप, न्यूकैसल, इंग्लैंड जुलाई 2018 में भारतीय तलवारबाजी टीम के प्रबंधक के रूप में भी भाग लिया है।

इस उपलब्धि पर बृजमोहन सिंह, , बसंत कुमार छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, सचिव सहीराम जाखड़, इंडियन थ्रोबॉल। फेडरेशन महासचिव छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग छत्तीसगढ़ स्टेट आर्म कुश कृष्ण साहू, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन महासचिव अरविंद कुमार सिंह, नस्कर टंडन, जनरल आर्म कुश्ती सचिव श्रीकांत, बशीर अहमद खान, सह सचिव अरुण कुमार द्विवेदी, रमन कुमार साहनी शंभू सोनी, मुक्केबाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष आरराजेंद्रन,रोइंग एसोसिएशन के सचिव आर.के.श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन सचिव डॉ जी डी गांधी, सह सचिव मोहन लाल,छत्तीसगढ़.. कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव प्रशांत राय, . पहलवान जगन्नाथ यादव ,और अन्य जी.सुरेश पिल्लई और उनकी टीम को बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।


scroll to top