SPORTS BREAKING : बीएसपी द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2023 का समापन….

IMG_20230616_202524.jpg

भिलाई नगर 16 जून 2023 : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र तत्वाधान में क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन 15 जून को पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के फुटबाल ग्राउंड में संध्याकाल सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य आतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मुख्य आतिथि निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने बच्चों के जोश को देखते हुए बीएसपी द्वारा आयोजित खेलों के महत्व, बारीकियों और गरिमा के संबंध में बहुत ही संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की कामना की। प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए वे अत्यंत आनंदित हुए | उन्होंने सभी खेलों के लिए, खिलाड़ियों, बीएसपी प्रबंधन के सक्रिय सहयोग और क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के कार्मिकों को इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन हेतु बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री सुब्रत मुखोपाध्याय ने कहा कि 35 दिनों के इस प्रशिक्षण शिविर में सभी बच्चों के उत्साह को देखते हुए पता चलता है, कि बच्चों ने मोबाईल स्क्रीन टाइम के बदले शानदार प्रदर्शन और भाईचारा का आनंद उठाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं जो मित्रता, हर्षौल्लास और प्रशिक्षण आप यहां से लेकर जा रहे हैं वह निश्चित तौर पर आपके अगले स्तर पर अनुभव का काम करेगा। इस खेल प्रशिक्षण शिविर से जो आनंद भरी स्मृति आप लेकर जा रहे हैं, यही हमारी वास्तविक प्राप्ति है।

समापन समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल) श्री संदीप माथुर ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास, समयबद्धता एवं अनुशासन साथ-साथ बच्चों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के लिए भी महत्वपूर्ण है जिससे इन प्रतिभाओं को परिष्कृत किया जा सके। बीएसपी प्रबंधन का ये लक्ष्य है कि ऐसे खेल गतिविधियों के माध्यम से उनके कर्मियों व परिजनों, खिलाडियों व बच्चों के प्रतिभा को उजागर किया जाय| उन्होंने खेल में बच्चों के उत्साह को देख हर्ष जताया और इस प्रशिक्षण में उपस्थित नन्हे प्रतिभा के उज्जवल भविष्य की कामना की|

इस समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री सुब्रत मुखोपाध्याय द्वारा किया गया | विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइंस एवं रावघाट) श्री समीर स्वरुप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री आर के श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (एफ एंड ए) श्री देबेन्द्र नाथ करन, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री अनुराग उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल)

श्री संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल, वायर राड मिल) श्री एम के गोयल, सेफी चेयरमैन व ओए के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर तथा महासचिव (ओए) श्री परविंदर सिंह, महाप्रबंधक (पर्सनल नॉनवर्क्स एंड माइंस) श्री एस के सोनी, निदेशक सचिवालय से महाप्रबंधक श्री श्रीकांत रामाराजू, उपस्थित रहे। साथ ही उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री साई राम जाखड़ एवं संयंत्र के अन्य उच्च अधिकारीगण सहित विभिन्न खेलों के प्रतिभागी एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग के पीटीआई, विभागीय कार्यकर्तागण एवं अन्य खेल प्रेमी भी उपस्थित थे। समापन समारोह के अवसर पर खिलाडियों द्वारा कुछ खेलों का शानदार प्रदर्शन भी किया गया | जिसमें जिम्नास्टिक, काता, कराटे, जूडो, बाॅक्सिंग आदि शामिल थे।  

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा 10 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भिलाई टाउनशिप के विभिन्न क्रीड़ागणों में, 24 खेलों के लिए लगभग 148 कुशल प्रषिक्षकों के द्वारा किया गया था । इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बीएसपी व गैर बीएसपी शालाओं के लगभग 2558 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कि खास बात यह थी कि इसमें लगभग 728 लड़कियों ने हिस्सा लिया था, जो अपने आप में नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है | इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु कुल 41 प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए थे, जो विभिन्न खेलों के लिए थे | ऐसा सर्व सुविधायुक्त प्रशिक्षण केंद्र प्रदान करने वाला एकमात्र संगठन भिलाई इस्पात संयंत्र है|

इस समापन समारोह में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को पुरस्कार व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही इन सभी प्रतिभागियों को सेल- बीएसपी का टी शर्ट, स्वीट बॉक्स और मिल्कशेक प्रदान किये गए| इस कोचिंग कैम्प में सभी बच्चों को इनकी क्षमता के अनुरूप गढा गया और इनकी प्रतिभा को और निखारा गया | प्रशिक्षण के दौरान गुड़, चना आदि पौष्टिक आहार स्वरूप प्रदान किया गया। आधुनिक प्रशिक्षण हेतु सभी खेलों के ट्रेनी को खेल सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन ने किया।


scroll to top