स्पोर्ट्स ब्रेकिंग : 13 वी विश्व बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 12 दिसंबर तक थाईलैंड के फुकेट् मे…. 150 सदस्यी भारतीय दल में छत्तीसगढ़ से अंतरराष्ट्रीय निर्णायक महेंद्र कुमार व राजशेखर राव है शामिल…. 4 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होंगे राव, महेंद्र कुमार..

IMG_20221203_234539.jpg

भिलाई नगर 03 दिसंबर 2022 :! 6  से 12 दिसंबर तक थाईलैंड फुकट में तेरहवीं विश्व बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है भारतीय दल बेंगलुरु से 5 दिसंबर को थाईलैंड फुकेट के लिए रवाना होगी 150 सदस्य भारतीय दल  में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक महेंद्र कुमार एवं रेलवे में कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय निर्णय राजशेखर राव 4 दिसंबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु के लिए श्रीमती हीरो सेरिट करेंगे भारतीय दल के कोच रवाना होंगे

छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गौरव की बात है दोनों ही ऑफिशियल कई बार भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है भारतीय बॉडीबिल्डर दल का नेतृत्व इंडियन बॉडीबिल्डर फेडरेशन की महासचिव हिरल शाह सीट होंगी एवं

भारतीय टीम के कोच पी देवेंद्र होंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के सभी खिलाड़ियों अधिकारियों की तरफ से दोनों ऑफिशियल को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  योगेंद्र पांडे कोषाध्यक्ष  अरविंद सिंह एवं महासचिव अरविंद सिंह ने बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की है 


scroll to top