स्पोर्ट्स ब्रेकिंग : 5TH खेलो इंडिया यूथ गेम्स भोपाल के लिए चयन स्पर्धा का किया गया आयोजन….

IMG-20221225-WA0499.jpg

भिलाई नगर 25 दिसंबर 2022:! भारतीय जूडो महासंघ द्वारा नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में 27 से 29 दिसंबर तक 5th खेलो इंडिया यूथ गेम्स भोपाल के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए भारतीय जूड़ो महासंघ ने भारत वर्ष के समस्त राज्यों से प्रत्येक वजन समूह में दो-दो जूड़ों खिलाड़ियों के नाम आमंत्रित किए गए हैं।


छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के सचिव एसआर सोनी ने बताया कि उक्त चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के जूडो खिलाड़ियों हेतु चयन स्पर्धा आयोजित कर जूडो खिलाड़ियों का चयन किया गया है इस अवसर पर प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे , राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा में विगत दिनों भारतीय जूडो महासंघ द्वारा रांची में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर जूडो स्पर्धा में प्रदेश की जूडो खिलाड़ी स्नेहा नियोगी द्वारा कांस्य पदक अर्जित करने पर उनका सम्मान किया गया ।

चाइनीस पड़ता और सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ जुहू प्रशिक्षक पी किशोर ,विजयनाग ,अशोक पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में जूड़ो खिलाड़ी उपस्थित थे।प्रदेश की टीम में -40 किग्रा मे दीपिका साहू, रुचि निर्मलकर,-44 किग्रा मे ललिता साहू, पूर्णिमा,-48 किग्रा मे चांदनी यादव, ट्विंकल सारथी,-52 किग्रा मे तनु रानी साहू, हर्षिता प्रसाद,-57 किग्रा मे शारदा गोस्वामी, निरंजनी दलाई,63 किग्रा में तृषा राव, नंदनी सिंह,+63 किग्रा मे स्नेहा नियोगी, साक्षी चौहान

तथा बालक-50 किग्रा में रोशन शर्मा, बजमन सोलम,-55 किग्रा मेअमित गोटा, सुभान तेलम,-60 किग्रा मे अभिजीत आचार्य, पुष्पराज,66 किग्रा मे वरुण लहरे, हर्ष दुबे
-73 किग्रा में गौरव, आयुष सोनकर,-81 किग्रा: – राज सिंह, शान घोष का चयन किया गया हैं। प्रदेश जूडो संघ ने इस चैनल स्पर्धा हेतु एन आई एस प्रशिक्षक एवं ब्लैक बेल्ट राहुल कुमार भारती को प्रशिक्षक तथा ब्लैक बेल्ट राजकुमार जयसवाल को मैनेजर नियुक्त किया है।


scroll to top