देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर द्वारा संचालित परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में खेल सुविधाओं का शुभारंभ….

IMG-20230116-WA0395.jpg


भिलाई नगर 16 जनवरी 2023:! देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर द्वारा संचालित परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली में खेल सुविधाओं का शुभारंभ कर दिया गया है। 15 जनवरी 2023 को समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं खेल विभाग के प्रभारी  हेमकैलाश देवांगन ने खेल सामग्री का पहला लाट समिति के अध्यक्ष  घनश्याम कुमार देवांगन को सौंपा। उपलब्ध कराए गए खेल सामग्री में टेबल टेनिस सेट, बैडमिंटन सेट, कैरमबोर्ड सेट, शतरंज सेट, सांप सीढ़ी एवं लूडो सेट आदि शामिल हैं। उक्त खेल सामग्रियों को स्वयं खेल प्रभारी हेमकैलाश द्वारा अपनी ओर से समिति को भेंट किया गया है।

समिति के अध्यक्ष  घनश्याम कुमार देवांगन ने हेमकैलाश देवांगन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके योगदान के फलस्वरूप ही परमेश्वरी भवन में खेल सुविधाओं की शुरुआत हो सकी है। यह देवांगन समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसका लाभ समाज के बालक-बालिका, युवा, महिला एवं वरिष्ठ नागरिक सहित हर वर्ग को होगा।

आने वाले दिनों में खेल सुविधाओं में और भी विस्तार किया जाएगा।  समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने आगे बताया कि परमेश्वरी भवन में छत्तीसगढ़ी खेलों जैसे गिल्ली डंडा, भौंरा, पिट्ठुल, कंचा-बांटी, फुगड़ी आदि खेलों को भी  सम्मिलित कर आवश्यक व्यवस्था बनाई जा रही है। इस अवसर पर समिति के सांस्कृतिक प्रभारी  रामगोपाल देवांगन (आर जी), भवन प्रभारी नरेन्द्र देवांगन एवं वरिष्ठ सदस्य  राजेन्द्र लिमजे विशेष रूप से उपस्थित थे।


scroll to top