BIG NEWS : प्रधानमंत्री के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में
सीधे जुड़ेंगे KH मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स..
00 दुर्ग जिले के लिए गौरव की बात: विभा झा
00 स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट्स में काफी उत्साह

IMG-20230119-WA0664.jpg

भिलाई नगर 20 जनवरी 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स से रूबरू चर्चा करने आ रहे हैं। कुछ स्कूलों के साथ वह ऑनलाइन भी रहेंगे। छत्तीसगढ़ के कुल 11 स्कूलों का इसके लिए चयन किया गया है। केएच मेमोरियल स्कूल के लिए यह गौरव की बात है कि दुर्ग जिले से उसका चयन हुआ है। स्कूल की प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने इसे न केवल स्कूल के लिए बल्कि पूरे दुर्ग जिले खासकर शिक्षाधानी भिलाई के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के साथ-साथ सभी सरकारी एवं प्राइवेट न्यूज़ चैनलों पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी कुछ स्कूलों एवं उनके टीचर्स, स्टूडेंट्स से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। इस दौरान वे परीक्षा में सफल होने को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स देंगे। साथ ही कुछ टीचर्स और स्टूडेंट्स से सीधे संवाद भी करेंगे। प्रसार भारती ने इसके लिए स्कूलों का चयन किया है। जवाहर नगर, भिलाई में संचालित केएच मेमोरियल स्कूल वह भाग्यशाली स्कूल है जिसका नाम भी स्कूलों की चयन लिस्ट में है।

प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने बताया कि हम इस वर्ष स्कूल के स्थापना की रजत जयंती वर्ष बड़े गर्व से मना रहे हैं। यह विशेष संयोग ही है कि इसी वर्ष हमें प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ने का अवसर मिला है। इस कार्यक्रम को लेकर स्कूल का हर एक टीचर्स एवं स्टूडेंट्स काफी उत्साहित है। हम प्रधानमंत्री मोदी जी से ऑनलाइन अच्छी तरह जुड़ सके उसके लिए स्कूल में पूरी व्यवस्था की है। स्कूल के हॉल में जहां 500 स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था है वहां प्रोजेक्टर के माध्यम से इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। यह हाल पूर्णतया AC है। साथ ही यहां 5G की फास्ट नेटवर्किंग है जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी। प्रिंसिपल मेडम ने बताया कि स्टूडेंट्स के साथ-साथ यदि उनके पैरेंट्स आना चाहे तो उनके लिए भी बैठने की व्यवस्था की गई है।

प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने बताया कि प्रधानमंत्री से रूबरू होने को लेकर हम सब काफी उत्साहित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम से टीचर्स और स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता पाने के कई विशेष टिप्स मिलेंगे। जिससे स्टूडेंट्स परीक्षा को पूरे आत्मविश्वास के साथ दे सकेंगे और अच्छे अंक ला सकेंगे।


scroll to top