बलरामपुर 1 जनवरी 2024:- पुलिस कप्तान डॉ लाल उमेद सिंह ने नववर्ष के प्रथम दिवस पत्रकारों से चर्चा करते हुए वर्ष 2023 के जिले के अपराधों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि साल 2023 में क्राइम के क्षेत्र में पुलिस को लगातार सफलता मिलती रही. लगातार पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई की. साइबर क्राइम सहित अन्य मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. कई बड़े मामलों में भी पुलिस ने अपराधियों को दूसरे राज्यों से गिरफ्तार किया.
पुलिस कप्तान के अनुसार साल 2023 में बलरामपुर जिले में पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर जमकर नकेल कसा है. लगातार नशे के खिलाफ, साइबर ठगी और वाहन चेकिंग के जरिए अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश बलरामपुर पुलिस ने की है. कुछ एक वारदातों को छोड़ लगभग सभी मामलों में पुलिस को सफलता मिली है.
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खासकर नशीले पदार्थों को पकड़ने और साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बीच सोमवार को साल के पहले दिन बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने साल 2023 के क्राइम ग्राफ पर प्रकाश डाला. साथ ही जिला पुलिस को क्राइम के क्षेत्र में मिली सफलता के बारे में जानकारियां दी.
सबसे बड़ी बैंक डकैती के आरोपी हुए गिरफ्तारः पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर साल 2023 को रायगढ़ के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बैंक डकैती थी. मामले के आरोपियों को बैंक से लूटे हुए करोड़ों रुपए और सोने- चांदी के साथ अरेस्ट किया गया. बलरामपुर पुलिस ने इन डकैतों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी.
सायबर ठगी के आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: बलरामपुर जिले में बीते साल सायबर ठगी के कई मामले सामने आए. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को देवघर, जामताड़ा सहित अन्य जिलों से गिरफ्तार करने में बलरामपुर पुलिस को सफलता मिली. पीड़ितों को ठगी की पूरी रकम भी बलरामपुर सायबर सेल की मदद से वापस की गई.
नशे के कारोबारियों की हुई गिरफ्तारी: बलरामपुर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही नशे के जखीरे को भी जब्त करने में कामयाबी हासिल की. जिले में शराब, नशीली दवाइयां, सीरप सहित गांजे के खेप को जब्त किया गया.
शांतिपूर्ण ढंग से हुआ विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया. साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए चेक प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई. कुल मिलाकर बलरामपुर क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्वक खत्म हुआ.
07/03/2023: सायबर ठगी के शिकार हुए पाड़ित व्याक्त का उसका पूरा पता कराया गया वापस पाना
रघुनाथनगर क्षेत्र के ग्राम गिरवानी निवासी श्री रामलल्लू जायसवाल के साथ दिनांक 11 जनवरी, 2023 को गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नंबर से 5,49,700 रूपये की ठगी की गई थी, प्रकरण में थाना रघुनाथनगर में प्रकरण दर्ज कर 15 दिवस के भीतर झारखंड के देवघर से 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित के साथ ठगी की गई उसकी पूरी रकम 5,49,700 रूपये वापस कराया गया, यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला था जिसमें सायबर फफ्रॉड हुए व्यक्ति को उसकी पूरी रकम वापस कराई गई है।
चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र में न्यायालय वाड्रफनगर के अभियोजन अधिकारी श्री सिद्धार्थ को गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नंबर से 58,000 रूपये की ठगी की गई थी, प्रकरण में चौकी वाड्रफनगर में प्रकरण दर्ज कर 15 दिवस के भीतर झारखंड के देवघर से आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित के साथ ठगी की गई उसकी पूरी रकम 58,000/ रूपये वापस कराया गया, जिसमें सायबर फ्रॉड हुए व्यक्ति को उसकी पूरी रकम वापस कराई गई है।
15 अगस्त 2023 :- दिनांक 15 अगस्त, 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बलरामपुर अन्तर्गत खेल समिति बलरामपुर का गठन कर जिले के करीब 315 ग्रामों की 630 वॉलीबॉल टीम द्वारा एक ही समय पर एक साथ वॉलीबॉल मैच खेला गया। जिले के 315 ग्रामों की 630 से अधिक वॉलीबॉल टीम द्वारा एक ही समय पर एक साथ वॉलीबॉल मैच खेला गया जो गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ।
19.09.2023 को रायगढ़ एक्सिस बैंक में हुई डकैती की सूचना प्राप्त होने पर पूरे जिले में नाकाबंदी लगातार आने जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग करते हुए सूचना के आधार पर थाना रामानुजगंज क्षेत्र में डकैती में शामिल आरोपियों एवं ऐक्सिस बैंक में डकैती की गई पूरी रकम व ज्वैलरी बरामद कर मय आरोपियों को रायगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
विधानसभा चुनाव, 2023 द्वितीय चरण में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में 17/11/2023 को मतदान किया गया, विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा चुनाव को निश्पक्ष एवं शातिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु में जिले में चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिले में तीनों स्टेट बार्डर क्षेत्र में डिस्ट्रिक बार्डर क्षेत्रों में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर लगातार आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिसके कारण बिना किसी विघ्न बाधा के जिले में शातिपूर्ण निश्पच्छ चुनाव सम्पन्न हुआ।
04/04/2023 को थाना बसंतपुर क्षेत्र में आरोपी से बनारस रोड़ वाड्रफनगर काष्ठागार के पास बस के इंतजार में बैठे आरोपी के कब्जे से 21 किलो 220 ग्राम गांजा किमती लगभग 2,11,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 47/23 धारा 20 (सी) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर चालान न्यायायल पेश किया गया है।
04/07/2023 को थाना पस्ता क्षेत्र में आरोपी राहूल सिन्हा पिता ललन किशोर सिन्हा उम्र 23 वर्ष साकिन रंका जिला गढ़वा झारखण्ड के द्वारा मारूती एसप्रेसो वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 200 ग्राम किमती लगभग 150000/-रू. का परिवहन करना पाये जाने पर मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 37/23 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर चालान न्यायायल पेश किया गया है।
11/10/2023 को थाना बसंतपुर क्षेत्र में आरोपी पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 48 वर्ष साकिन कालापानी थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ (उड़ीसा) के द्वारा आयसर वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा 90.82 किलो ग्राम कीमती 1360000/-रूपये का परिवहन करना पाये जाने पर मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 154/23 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर चालान न्यायायल पेश किया गया है।
12/10/2023 थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में आरोपी 1 जितेन्द्र वर्मा साकिन ककरहिया थाना हरैया जिला बस्ती (उ.प्र.) 2. सूरज वर्मा, साकिन मोहनपुर थाना परसरामपुर जिला बस्ती (उ.प्र.) के द्वारा महेन्द्रा एक्सयू व्ही 500 वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 47 किलो ग्राम किमती लगभग 705000/-रू. का परिवहन करना पाये जाने पर मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध के अपराध क्रमांक 132/23 धारा 20 (बी) एनडीपीएस पंजीबद्ध कर चालान न्यायायल पेश किया गया है।
02/12/2023 को थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में ग्राम कमलपुर में एक अज्ञात पजेरो कार पंचर वाहन की विधिवत् तलाशी ली गई तलाशी में पजेरो वाहन के अन्दर प्लास्टिक के पीले, सफेद रंग की बोरी में कुल 386 पैकेट गांजे का कुल वजन 368.600 किलो ग्राम जिसकी कुल कीमत 76,00000 रूपये का जप्त किया गया। साथ ही पजेरो वाहन कीमती करीब 28,00000/ रूपये, कुल कीमती करीब 1,04,00000/रु. (एक करोड़ चार लाख रुपये) का मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
राजपुर के 14000 122/23 धा 420, or 660 IT-ACT, F9.91 में प्रार्थी रवीन्द्र सिंह को ठगी किये गए 3,70,000 रुपये में से 3,20,000 रूपये एवं प्रार्थी दिलराम तिग्गा को ठगी किए गए 91/ 1.15,000 रूपये में श्री रकम 1,15,000 रूपये कास कराया गया एवं दोंनो ही सायबर फ्राड के करणों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमोड में भेजा गया व चालान प्रस्तुत किया गया