श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘शंकराथॉन 2023’ का आयोजन

IMG_20230830_070010.jpg

भिलाई नगर 30 अगस्त 2023 :- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई द्वारा ‘शंकराथॉन 2023’ का आयोजन फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किया गया।

उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्चना झा एवं डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ हुआ। 02 कि.मी. चलकर महाविद्यालय में ही समाप्त हुआ । महाविद्यालय के एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्र / छात्राएं भी सहभागी रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि वर्तमान समय में फिट रहने के लिए खेलकूद तो आवश्यक है ही, जिम, योगा एवं अन्य व्यायाम भी आवश्यक है एवं शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक है । महाविद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के लिए अनेक कार्यक्रम जैसे योगा, प्राणायाम, मेडिटेशन एवं अनेक खेलों का आयोजन करता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि पहले कहावत थी खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब, पढ़ोगे – लिखोगे तो बनोगे नवाब, पर वर्तमान समय में यह कहावत सत्य चरितार्थ नहीं होता है बल्कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब, पढ़ोगे लिखोगे तो भी बनोग नवाब।

आज शारीरिक खेल कम हो रहे हैं बल्कि इसका स्थान भौतिकवादी साधनों ने ले लिया है। हर व्यक्ति में स्पोर्टस स्पीरिट होना चाहिए, फिजिकल एक्टीविटी करनी चाहिए जिससे हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिंह, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. कृष्ण जीबोन मंडल, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले

, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा कुलकर्णी, आईक्यूएसी क्वाडिनेटर डॉ. राहुल मेने, नैक क्वाडिनेटर डॉ. संदीप जसवंत, इको क्लब प्रभारी डॉ. सोनिया बजाज, रचना तिवारी उपस्थित रहे।

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शंकराथान का आयोजन किया गया।

मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को शंकराथान फीट इंडिया रन (2 किलोमीटर) दौड़ का सुबह 10:30 बजे महाविद्यालय परिसर से शुभारंभ किया गया है यह दौड़ श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज तक आयोजित की गई। जिसमें शंकराचार्य महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर शंकराथान में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा एवं शंकराचार्य महाविद्यालय के डीन, अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डॉ. अर्चना झा ने कहा कि इस तरह की दौड़ का आयोजन हमें फिट रखने में सहायता करता है

इस अवसर पर से शंकराचार्य महाविद्यालय के डीन, अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव सर ने कहा कि हमें फिट रहने के लिए हमेशा पैदल चलते रहना चाहिए एवं साथ ही अन्य प्रकार की एक्टिविटीज जैसे साइकलिंग करना एवं दौड़ना भी चाहिए ।


scroll to top