एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू की क्राइम मीटिंग सम्पन्न, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर दिया गया जोर..अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश.

IMG-20250910-WA1649.jpg

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) की क्राइम मीटिंग सम्पन्न, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर दिया गया जोर

बीट प्रभारियों को क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर, स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करने दिए गए निर्देश।

बीट प्रणाली से पुलिस का क्षेत्र पर नियंत्रण और सूचना तंत्र होगा अधिक मजबूत- एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू।

सायबर प्रहरी अभियान एवं त्रिनयन एप, “सशक्त एप’’(एप्लिकेशन) के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश।

तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया विशेष जोर।

समयबद्ध मामलों का शीघ्र निपटारा कर 60 से 90 दिनों के भीतर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश।

• अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश।

• थाना/चौकी में लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने दिए निर्देश।

• स्मार्ट एवं हाईटेक पुलिसिंग , कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने दिए निर्देश।

• विजिबल पुलिसिंग , मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश।

• चोरी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग और काम्बिंग गश्त करने के दिए गए निर्देश।

• ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने दिए गए निर्देश।

• मूल अकाउंट के आरोपियों के विरुद्ध अधिक दक्षता के साथ कार्यवाही करने दिए गए निर्देश।

• अवैध अप्रवासियों की तलाश हेतु मकान में किराये से रहने वाले किरायेदारों एवं मुसाफिरों के आधार कार्ड की सख्त जांच करने दिए गए निर्देश।

• अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 18002331905 पुलिस को दें।

• गुमशुदा बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु “आपरेशन मुस्कान”के तहत विशेष अभियान चलाकर दस्तयाब करने दिए गए दिशा निर्देश।

बेमेतरा, 10 सितंबर 2025 :- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  रामकृष्ण साहू  ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में उन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता, एवं नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू द्वारा* थाना/चौकी प्रभारियों से क्षेत्र की पूर्व एवं वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में थाना/चौकी व बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें, स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करें एवं निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें: क्षेत्र में जुआ, अवैध शराब, मादक पदार्थों, नशीली दवाओं की गतिविधियों की जानकारी एकत्र करें। गुंडा, निगरानी, सूचीबद्ध अपराधियों पर सतत निगरानी रखें। क्षेत्र के भौगोलिक विवरण, प्रमुख जनप्रतिनिधि, कर्मचारी एवं वरिष्ठ व्यक्तियों की जानकारी संकलित करें। विवादग्रस्त क्षेत्र, अपराधिक ठिकानों, मेले-त्योहारों, डेरा डालने एवं घुमक्कड़ लोगों की गतिविधियों एवं क्षेत्र में चल रहे पुराने विवादों एवं विवाद का कारण की जानकारी नियमित रूप से बीट पुस्तिका में अद्यतन करने। *एसएसपी बेमेतरा द्वारा* स्पष्ट किया गया कि इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य थाना/चौकी स्तर पर जनसंपर्क को सशक्त बनाना एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।

बीट प्रणाली से पुलिस का क्षेत्र पर नियंत्रण और सूचना तंत्र अधिक मजबूत होगा। *एसएसपी बेमेतरा ने कहा कि* जिले में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने एवं आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों को बीट में विभाजित किया गया है। इसके तहत प्रत्येक बीट पर नियुक्त प्रभारी क्षेत्र की जानकारी एकत्र कर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। *मीटिंग में एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने* सायबर प्रहरी अभियान और त्रिनयन एप के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने "सशक्त एप" के माध्यम से वाहनों की चेकिंग कार्यवाही को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही, स्मार्ट और हाईटेक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।

*एसएसपी बेमेतरा ने कहा कि* नए कानूनों से न्याय प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगी। साथ ही समयबद्ध मामलों का शीघ्र निपटारा कर 60 से 90 दिनों के भीतर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही, उन्होंने तलाशी और जब्ती के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को अनिवार्य बताते हुए, मामलों की निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होनें नए लागू तीन आपराधिक कानूनों – नवीन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम – के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया। *उन्होंने ने* अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवाओं और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना और चौकी में लंबित अपराधों, मर्ग, गुम इंसान और लंबित शिकायतों के शीघ्र निपटारे की आवश्यकता पर बल दिया। *कम्यूनिटी पुलिसिंग* और अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने के साथ-साथ मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए। एसएसपी महोदय ने विजिबल पुलिसिंग और चेकिंग अभियान को सक्रिय करने की बात कही। उन्होंने म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, और सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए। *महिलाओं और बच्चों से* संबंधित अपराधों के निराकरण एवं गुमशुदा बालक/बालिकाओं की खोजबीन के लिए "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया। संपत्ति संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई।

*उन्होंने ने* सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सोशल मीडिया पर सतत निगाह रखने और अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के साथ कानून और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। *मीटिंग में* संशोधित नए कानून के संबंध में विवेचकों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा, चोरी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग और काम्बिंग गश्त करने के निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। *एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने कहा कि* मकान में किराये पर रहने वाले किरायेदारों एवं मुसाफिरों की आधार कार्ड एप से मिलान कर सख्त जांच करने एवं किराया देने वाले मालिक का नाम, किरायादार का नाम, माता, पिता, एवं परिवार के सदस्यों का नाम माता/पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड नं., पेन कार्ड नं., मोबाईल नंबर, शिक्षा संबंधी, फोटो, पहचानकर्ता का पूरा नाम पता एवं मोबाईल नंबर लिया जाकर आधार कार्ड की सख्त जांच कर चेकिंग कार्यवाही करने आवश्यक निर्देश दिए गए। *आम जनता से अपील की जाती है कि* बाहरी व्यक्तियों को किराए में मकान देने से पूर्व इसकी सूचना अनिवार्य रूप से थाना में नोट कराएं।

किसी भी अंजान लोगो को शहर/ग्रामों में ठहरने न दें साथ ही पुलिस थाना को सूचित करे। अनाधिकृत/अवैध रूप से रह रहें, अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी घुसपैठियों एवं संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति जो बाहर से आकर कही रूका हो जो आपको संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 18002331905 पुलिस को दें। इस बैठक का उद्देश्य बेमेतरा जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उक्त मीटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेरला  विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, सउनि (अ) प्रवीण लोहले सहित थाना/चौकी प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, चंद्रदेव वर्मा, सत्य प्रकाश उपाध्याय, रोशन लाल टोन्ड्रे, उप निरीक्षक अलील चंद, भुनेश्वर यादव, राजकुमार साहू, राकेश साहू, सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, उदल राम टांडेकर, जितेन्द्र कश्यप, रघुवीर सिंह, एसएसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, डीएसबी शाखा से प्रधान आरक्षक ऐश्वर्या सिंह, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, भागवत सिंह, नरेन्द्र ठाकुर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।


scroll to top