बालोदा बाजार 16 जून 2023 : थानों में वृक्षारोपण कर हरा भरा वातावरण निर्मित करने वाले 04 आरक्षकों को किया गया सम्मानित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आरक्षकों का किया गया सम्मान प्रधान आरक्षक अश्वनी वर्मा, आरक्षक कमलेश मरावी, नंदकिशोर वर्मा एवं हरीश जगत को किया गया सम्मानित निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के मार्गदशन में चारों आरक्षकों द्वारा किया गया शानदार वृक्षारोपण कार्य संपादित चारों आरक्षक द्वारा थाना पलारी, हथबंद, भाटापारा शहर एवं यातायात थाने में किया गया है वृहद वृक्षारोपण
इन सभी थानों की हरियाली एवं स्वच्छ वातावरण पूरे जिले के लिए अविस्मरणीय उदाहरण
आमजनों की सोच एवं जानकारी में पुलिस का कार्य हमेशा अपराधियों की धरपकड़, कानून व्यवस्था बनाए रखना, अन्य पुलिसिया कार्यवाही सहित आदि कार्यों में हमेशा लगा होना होता है। इन कार्यों के अतिरिक्त पुलिस बल द्वारा कई अन्य बेहतरीन एवं प्रशंसनीय कार्य संपादित किया जा रहा है, जिसका बहुत ही अच्छा उदाहरण जिले के थानों में किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्य है। जिले में निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का नाम मजबूत कानून व्यवस्था प्रबंध करने वाले अधिकारी के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्य कर थानों को हरा-भरा बनाने में भी प्रचलित है। आज 16जून को पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा थाना भाटापारा शहर, यातायात बलौदाबाजार, पलारी एवं हथबंद में उनके द्वारा किए गए शानदार वृक्षारोपण कार्य की सराहना एवं प्रशंसा किया गया। इसी कडी में लगन एवं मेहनत से कार्य कर इन सभी थानों के संपूर्ण परिसर को हरा-भरा बनाए रखने का प्रशंसनीय कार्य करने वाले प्रधान आरक्षक अश्विनी वर्मा, आरक्षक कमलेश मरावी, नंदकिशोर वर्मा एवं हरीश जगत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बलौदाबाजार नगर के मध्य स्थित पुराने आईटीआई भवन की स्थिति से नगर वासी भलीभांति परिचित है। पहले यह क्षेत्र बिल्कुल उजाड़ सा नजर आता था। इस जगह में कोई जाना या बैठना भी पसंद नहीं करता था। इसी बीच पुराने आईटीआई भवन में यातायात थाने की स्थापना की गई एवं निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी यातायात बलौदाबाजार के रूप में पदस्थ किए गए। पदस्थापना के तुरंत बाद ही प्रमोद कुमार सिंह ने यातायात थाना परिसर का कायाकल्प करने की ठानी। प्रमोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण परिसर को हरा भरा बनाने, परिसर में छायादार, फलदार वृक्ष, फूल पौधे लगाने में आरक्षक कमलेश मरावी, हरीश जगत एवं नंदकिशोर वर्मा ने अत्यंत लगन एवं मेहनत से कार्य किया, जिस कारण आज थाना यातायात परिसर, बलोदाबाजार शहर के सबसे स्वच्छ एवं सुंदर स्थलों में गिना जा रहा है। आज थाना यातायात परिसर की हरियाली एवं शोभा देखते ही बनता है।
इसी प्रकार प्रमोद कुमार सिंह के निर्देशन में आरक्षक कमलेश मरावी ने थाना भाटापारा शहर एवं पलारी में भी बहुत ही लगन एवं मेहनत से कार्य कर वृक्षारोपण किया जिससे यह दोनों थाने भी अत्यंत शोभायमान प्रतीत हो रहे हैं। वर्तमान में निरीक्षक प्रमोद सिंह थाना प्रभारी हथबंद के रूप में पदस्थ है। थाना हथबंद अभी हाल में ही नवीन थाना के रूप में अस्तित्व में आया है। यहां भी प्रमोद कुमार सिंह ने थाना हथबंद परिसर को हरा-भरा बनाने एवं वृक्षारोपण करने का कार्य जारी रखा। थाना हथबंद में प्रमोद सिंह के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक अश्वनी वर्मा, आरक्षक हरीश जगत एवं नंदकिशोर वर्मा ने शानदार कार्य कर संपूर्ण परिसर मे वृक्षारोपण कार्य संपादित किया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा आप सभी से अपील करती है कि वातावरण को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं।