SSP रामगोपाल गर्ग, दुर्ग व्दारा थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों, चालान की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण हेतु दिये गये सख्त निर्देशों पर त्वरित रूप से किया जा रहा है, प्रकरणों का निराकरण …..माह दिसम्बर में आज दिनांक तक लगभग 585 लंबित प्रकरणों के माननीय न्यायालय में पेश किये गये चालान ….लगभग 79 प्रकरणों में साक्ष्य का अभाव एवं घटना के साक्ष्य न पाये जाने पर खात्मा एवं खारजी चाक किया गया ….लगभग 501 प्रकरणों की विवेचना पूर्ण कर तैयार किया गया चालान ।

IMG_20231213_005911.jpg

भिलाईनगर 12 दिसंबर 2023:- रामगोपाल गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों, चालान की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण हेतु दिये गये सख्त निर्देशों पर त्वरित रूप से किया जा रहा है, प्रकरणों का निराकरण …..माह दिसम्बर में आज दिनांक तक लगभग 585 लंबित प्रकरणों के माननीय न्यायालय में पेश किये गये चालान ….लगभग 79 प्रकरणों में साक्ष्य का अभाव एवं घटना के साक्ष्य न पाये जाने पर खात्मा एवं खारजी चाक किया गया ….लगभग 501 प्रकरणों की विवेचना पूर्ण कर तैयार किया गया चालान ।

जिसके परिप्रेक्ष्य में अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, दुर्ग व्दारा थाना/चौकी प्रभारियों से दिये गये निर्देशों का प्रतिदिन पालन कराया जाकर विवेचना पूर्ण लंबित प्रकरणों एवं लंबित चालान न्यायालय पेश कराया जा रहा है ।

माह दिसम्बर में आज दिनांक तक लगभग 585 प्रकरणों का चालान माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है, इसी प्रकार लगभग 79 प्रकरणों की विवेचना उपरांत चालान योग्य साक्ष्य प्राप्त न होने एवं घटना के साक्ष्य न पाये जाने पर खात्मा एवं खारजी चाक किया गया है, जिसे न्यायालय से स्वीकृत कराया जा रहा है ।

, इसी प्रकार लगभग 501 प्रकरणों की विवेचना पूर्ण कर चालान तैयार किया गया है, जिसे शीघ्र पेश किया जाएगा एवं अधिक से अधिक लंबित अपराधों के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है ।


scroll to top