SSP शशि मोहन सिंह ने किया जशपुर पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी….07 निरीक्षक,08 उपनिरीक्षक एवं 07 सहायक उपनिरीक्षक के तबादले….

IMG_20250306_175735.jpg

जशपुर 6 मार्च 2025:-  जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले  पुलिस महकमे में एक बड़ी सर्जरी की है जिले के साथ थाना प्रभारी को बदल दिया है उनके स्थान पर नए थाना प्रभारी सदस्य किए गए हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 07 निरीक्षक आठ उप निरीक्षक और 07 सहायक उप निरीक्षक अधिकारियों के तबादले किए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने थाना जशपुर, बगीचा,नारायणपुर,कुनकुरी,लोदाम तपकरा एवं बागबहार, के थाना प्रभारी बदल दिए हैं वही प्रभारी साइबर सेल में भी नई पदस्थापना की गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने थाना प्रभारी कांसाबेल में उपनिरीक्षक स्तर की अधिकारी के पद स्थापना की गई है।


scroll to top