SSP शशि मोहन सिंह ने ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर 02 आरक्षकों को किया सस्पेंड….

IMG-20250415-WA1038.jpg

SSP ने ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर 02 कर्मचारियों को किया सस्पेंड,
मुल्जिम पेशी के दौरान सतर्क नहीं रहने पर इनके अभिरक्षा से भाग गये थे 02 मुल्जिम।

जशपुर 16 अप्रैल 2025:- न्यायालय में पेशी के दौरान लापरवाही बरतने पर दुष्कर्म के दो आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भाग खड़े हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है ।

11.04.2025 को धारा 376 भा.द.वि. के 02 मुल्जिम नेलसन खाखा पिता पात्रिक खाखा एवं डिक्सन खाखा पिता ख्रिस्तोफर खाखा को जिला जेल जशपुर से पेशी हेतु कुनकुरी न्यायालय में ले जाया गया था।

उक्त दोनों मुल्जिम को आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा के द्वारा माननीय न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था, सुनवाई पश्चात् उनके पूर्ण रूप से सतर्क न होने के कारण वापस लाॅकअप में लाने के दौरान उपरोक्त दोनों मुल्जिम उनके अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गये, जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।


उक्त गंभीर लापरवाही बरतने पर आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा को SSP जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा निलंबित कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिक जाॅंच हेतु एसडीओपी जशपुर  चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।


scroll to top