ऑनलाइन पोर्टल ‘ONDLS’ पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण-सह-सम्मेलन सम्पन्न…रक्त केन्द्रों एवं औषधि निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने किया सहभाग

IMG-20250626-WA1994.jpg

ऑनलाइन पोर्टल ‘ONDLS’ पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण-सह-सम्मेलन सम्पन्नरक्त केन्द्रों एवं औषधि निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने किया सहभाग

रायपुर, 26 जून 2025:- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा औषधि अनुज्ञप्तिधारकों, रक्त केन्द्रों एवं औषधि नियंत्रणकर्ताओं के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण-सह-सम्मेलन का आयोजन श्री सत्य सांई हॉस्पीटल, अटल नगर, नवा रायपुर में किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के ड्रग लाइसेंसिंग पोर्टल ‘’ (ONDLS) की कार्यप्रणाली को और अधिक सुगम, पारदर्शी व प्रभावी बनाना रहा।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को ONDLS पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को सरलता से संचालित करने, दस्तावेजों की समयबद्धता से समीक्षा करने एवं त्वरित समाधान प्राप्त करने संबंधी तकनीकी जानकारियां प्रदान की गईं। प्रशिक्षण का नेतृत्व भारत सरकार के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO), नई दिल्ली के उप औषधि नियंत्रक डॉ. संतोष इंद्राक्ष, श्री मिलिंद पाटिल सहायक औषधि नियंत्रक, पोर्टल के तकनीकी विशेषज्ञ श्री मुकेश कुमार सिंग और श्री उत्तम कुमार ने किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से आए रक्त केन्द्रों के प्रतिनिधियों, औषधि नियंत्रण अधिकारियों एवं अन्य स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। लगभग 250 प्रतिभागियों की उपस्थिति कार्यशाला की सफलता का परिचायक रही।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ के नियंत्रक श्री दीपक कुमार अग्रवाल (आईएएस) तथा राज्य अनुज्ञापन अधिकारी श्री बेनीराम साहू ने बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षण में सहभागिता की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ. तृप्ति जैन द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. परमानंद वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यशाला के माध्यम से शासन और जनसामान्य के बीच प्रक्रियात्मक पारदर्शिता को प्रोत्साहन मिला है, जिससे भविष्य में लाइसेंसिंग संबंधी कार्य और अधिक सहज, त्वरित व विश्वसनीय हो सकेंगे।


scroll to top